खेल-कूद
आईपीएल : जीत का क्रम जारी रखने उतरेंगे नाइट राइडर्स
कोलकाता| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के प्लेऑफ में स्थान पक्का करने के लिए प्रयासरत मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार को इडेन गार्डन्स में पिछले बार के उपविजेता किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेंगे। नाइट राइडर्स यहां अपने घरेलू मैदान पर पिछले लगातार तीन मैच जीत चुके हैं और उन्हें हराना किंग्स इलेवन के लिए कड़ी चुनौती होगी। दिग्गज कैरेबियाई स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने भी वापसी की है और इससे भी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा होगा।
नाइट राइडर्स के लिए अच्छी बात यह है कि पिछले कुछ मैचों से टीम सभी क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती नजर आ रही है। खासकर गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है।
अपने आखिरी मैच में गुरुवार को नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से हराया। इस जीत के साथ टीम 11 मैचों में 13 जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई।
दूसरी ओर, किंग्स इलेवन के लिए आईपीएल-8 का अब तक का सफर किसी बुरे सपने की तरह ही साबित हुआ है। पिछली बार फाइनल में पहुंचने वाली यह टीम अब तक 10 मैचों में केवल दो जीत ही हासिल कर सकी है और अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें पायदान पर है।
पिछले मैच में बुधवार को किंग्स इलेवन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 138 रनों के विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए लेकिन किंग्स इलेवन टीम 13.4 ओवरों में केवल 88 रनों पर सिमट गई।
आईपीएल में नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन के बीच पूर्व में हुए मुकाबलों की बात करें तो यहां भी मौजूदा चैम्पियन टीम का पलड़ा ही भारी है। दोनों टीमों के बीच हुए 16 मुकाबलों में 10 बार नाइट राइडर्स बाजी मारने में कामयाब रहे हैं।
किंग्स इलेवन के लिए एकमात्र उत्साहजनक बात यही है कि तेज गेंदबाज संदीप शर्मा और अनुरीत सिंह ने जरूर अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है और विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं। नाइट राइडर्स के रोबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, यूसुफ पठान जैसे लय में चल रहे बल्लेबाजों के खिलाफ हालांकि यह दोनों कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।
टीम (संभावित) :
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, पीयूष चावला, यूसुफ पठान, उमेश यादव, मनीष पांडेय, सूर्यकुमार यादव, वीर प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, सुमीत नरवाल, शेल्डन जैक्सन, आदित्य गढ़वाल, के. सी. करियप्पा, वैभव रावल, मोर्ने मोर्कल, पैट कमिंस, रायन टेन डोशेट, आंद्रे रसेल, ब्रैड हॉग, अजहर महमूद, जोहान बोथा।
किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बेले (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मिशेल जानसन, अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, थिसारा परेरा, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोहरा, परविंदर अवाना, रिषि धवन, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, शार्दुल ठाकुर, शॉन मार्श, शिवम शर्मा, निखिल नाइक, योगेश गोलवलकर।
खेल-कूद
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। टीम इंडिया ने पर्थ में 16 साल बाद पहला टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले भारत ने साल 2008 में कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हालांकि यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 295 रनों से हराकर बड़ा इतिहास रच दिया। ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया में न तो रोहित शर्मा थे, न ही शुभमन गिल, न ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 161 रन और विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में केेल राहुल ने भी 77 रनों की अहम पारी खेली। पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर सिमट गई थी पर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का कमबैक करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को घुटनों पर ला दिया। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल का कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रनो का टारगेट मिला। लेकिन चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया।
-
लाइफ स्टाइल4 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार