Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल : मुंबई इंडियंस वानखेड़े में मनाएंगे जीत का जश्न

Published

on

मुंबई,इंडियन प्रीमियर लीग,चैंपियन,मुंबई इंडियंस,वानखेड़े स्टेडियम,सचिन तेंदुलकर

Loading

मुंबई | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दूसरी बार चैंपियन बनने के बाद मुंबई इंडियंस टीम ने अपने प्रशंसकों के साथ वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार रात जीत का जश्न मनाने का निर्णय लिया है। कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ सोमवार अपराह्न् कोलकाता से महाराष्ट्र पहुंच रहे हैं। वह टीम के सलाहकार सचिन तेंदुलकर, अपने परिवार तथा टीम की सह-मालिक नीता अंबानी के साथ घरेलू मैदान पर पहुंचेंगे और रात आठ बजे जीत का जश्न मनाएंगे।

मुंबई इंडियंस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “पूरी टीम, टीम के सहायक कर्मचारी और मुंबई इंडियंस से जुड़ा हर कोई रात आठ बजे वानखेड़े स्टेडियम में जुट रहा है। ऐसी योजना है कि स्टेडियम में कप को रखा जाएगा और मुंबई इंडियंस टीम को इस शहर से और यहां के प्रशंसकों से मिले समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करेगी। पूरी टीम 4.30 से पांच बजे के बीच मुंबई पहुंच जाएगी।” टीम के आइकॉन तेंदुलकर जश्न के पूरे मूड में हैं और उन्होंने वानखेड़े में प्रशंसकों को आमंत्रित किया है। तेंदुलकर ने सोमवार को ट्वीट किया है, “वानखेड़े स्टेडियम में 25 मई को शाम 7.45 बजे प्रशंसकों के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं। इस विजयी वर्ष-2015 के शानदार क्षण का आनंद उठाएं।”

ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने भी प्रशंसकों को जीत के जश्न में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। हरभजन ने ट्वीट किया, “आइए हमारे साथ वानखेड़े स्टेडियम में 7.30 बजे से जीत के जश्न में भागीदार बनें। हम आप सभी को वहां देखने को उत्सुक हैं।” टीम के मुख्य सलाहकार अनिल कुंबले ने भी ट्वीट किया है, “मुंबई इंडियंस के सभी समर्थकों को बहुत बहुत धन्यवाद। आईपीएल की हमारी इस जीत के जश्न में सोमवार को वानखेड़े में हमारे साथ भागीदार बनें।” स्टेडियम में इस समारोह के लिए प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर प्रवेश निशुल्क रखा गया है।

अधिकारी ने कहा, “स्टेडियम में प्रवेश मुफ्त होगा और शाम 6.30 बजे से प्रथम आओ, प्रथम पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। हिंदी फिल्म जगत की नामचीन हस्तियां और खेल जगत की हस्तियां भी मुंबई इंडियंस के जश्न में शामिल हो सकती हैं। यह जश्न लगभग एक घंटे चलेगा। तेंदुलकर अपने परिवार के साथ स्टेडियम में मौजूद रह सकते हैं।” मुंबई इंडियंस ने इडेन गार्डन्स में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रविवार रात 41 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इससे पहले 2013 में भी मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के फाइनल मुकाबले में सुपर किंग्स को ही मात देकर अपना पहला खिताब जीता था।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending