Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल में खेलकर निखर रहे हैं मोर्गन : पीटरसन

Published

on

लंदन,इंग्लैंड क्रिकेट टीम,पूर्व कप्तान केविन पीटरसन,इयोन मोर्गन,इंडियन प्रीमियर लीग,सनराइजर्स हैदराबाद

Loading

लंदन | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि एकदिवसीय टीम के मौजूदा कप्तान इयोन मोर्गन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में खेलते हुए एक बल्लेबाज के तौर पर निखरे हैं।

मोर्गन अभी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं और गुरुवार को मुम्बई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब टीम के खिलाफ 28 गेंदों पर 63 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इंग्लिश टीम आयरलैंड के साथ एकदिवसीय सीरीज खेलने वाली है और मोर्गन इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इस सीरीज के लिए जेम्स टेलर को कमान सौंपी गई है। पीटरसन मानते हैं कि इंग्लैंड के लिए आयरलैंड के खिलाफ खेलने से ज्यादा फायदा मोर्गन को आईपीएल में हो रहा है। बकौल पीटरसन, “वह इंग्लैंड के कप्तान हैं। हर कोई रन बनाना चाहता है। व्यक्तिगत तौर पर यह उनके लिए शानदार अनुभव होगा और यह इंग्लैंड के लिए भी फायदेमंद रहेगा।”

“आपके पास कुछ ऐसे लोग होने चाहिए जो तेज पारियां खेल सकें। विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ कई लोगों ने ऐसी पारियां खेलीं। मोर्गन इंग्लैंड के लिए भविष्य हैं और उन्हें मिलने वाले हर एक अनुभव से सीधा टीम को फायदा पहुंचेगा।” मोर्गन को एलिस्टर कुक को हटाए जाने के बाद विश्व कप के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन यह अनुभव उनके लिए बेहद खराब रहा था। उनकी देखरेख में टीम अंतिम-8 में भी नहीं पहुंच सकी थी। पीटरसन मानते हैं कि आयरलैंड के खिलाफ खेलने से अच्छा है कि मोर्गन जैसे खिलाड़ी शेन वॉटसन, क्रिस मोरिस, प्रवीण ताम्बे जैसे माहिर खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे हैं, इससे उन्हें अधिक फायदा होगा।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending