Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल-8 : प्लेऑफ उम्मीदें बरकरार रखने उतरेंगे मुंबई इंडियंस

Published

on

चेन्नई,टूर्नामेंट,मुंबई इंडियंस,एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम,चेन्नई सुपर किंग्स,आईपीएल-8,महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ दू प्लेसिस,रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडिल सिमंस, अंबाती रायडू, अभिमन्यू मिथुन

Loading

चेन्नई | लगातार चार मैच जीतकर टूर्नामेंट में वापसी कर चुके मुंबई इंडियंस अब शुक्रवार को जब एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में शीर्षस्थ टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करने उतरेंगे तो उनका मकसद जीत के साथ प्लेऑफ में प्रवेश करने की उम्मीदें जिंदा रखने की होगी। आईपीएल-8 में मुंबई इंडियंस अब तक 10 मैचों से 10 अंक हासिल कर पांचवें पायदान पर है।

सुपर किंग्स 10 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हासिल कर शीर्ष पर मौजूद हैं और यदि वे यह मैच जीत जाते हैं तो उनका प्लेऑफ में प्रवेश पक्का हो जाएगा। सुपर किंग्स भी पिछले दो मैचों में मिली लगातार हार से खुद को उबारना चाहेगी और जीत के साथ प्लेऑफ में अपना प्रवेश सुनिश्चित करना चाहेगी। सुपर किंग्स आईपीएल-8 में इससे पहले मुंबई इंडियंस को हरा चुकी है। हालांकि तब से मुंबई की टीम में काफी परिवर्तन आ चुका है और टीम हर परिस्थिति में जीतने के जज्बे से लैस नजर आने लगी है। मुंबई के लिए हालांकि एक परेशानी की बात है कि उनके तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे, क्योंकि चेन्नई में श्रीलंका के खिलाड़ियों के खेलने पर रोक है।

इस मैच में मिशेल मैक्लेनगन, मलिंगा की जगह ले सकते हैं। दूसरी ओर सुपर किंग्स के दमदार अभियान पर पिछले दो मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाम लगा दी। पिछले दोनों ही मैचों में महेंद्र सिंह धौनी की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्रों में संघर्ष करती नजर आई है।

टीम (संभावित) : 

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ दू प्लेसिस, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडेय, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, मिथुन मन्हास, पवन नेगी, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एकलव्य द्विवेदी, माइकल हसी, सैमुअल बद्री, मैट हेनरी, काइल एबॉट, एंड्र टाई।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडिल सिमंस, अंबाती रायडू, अभिमन्यू मिथुन, आदित्य तारे, पार्थिव पटेल, कीरन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, मर्चेट डे लांज, पवन सुयाल, श्रेयष गोपाल, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैक्लेनगन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वखारे, नितीश राणा, सिद्धेष लाड, हार्दिक पांड्या, जगदीश सुचित, उन्मुक्त चंद, विनय कुमार।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending