Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल-8 : रॉयल्स से हिसाब चुकता करने उतरेंगे मुंबई इंडियंस

Published

on

Loading

मुंबई| वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 32वें मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे। आईपीएल-8 के लीग चरण में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला है तथा मुंबई इंडियंस अब घरेलू मैदान पर रॉयल्स से पिछली हार का बदला चुकाना चाहेंगे। शुरुआती सात मैचों में पांच जीत हासिल कर शानदार फॉर्म में चल रहे रॉयल्स को पिछले दोनों मैचों में बारिश के कारण अंक बांटने पड़े।

फिलहाल रॉयल्स के शीर्षस्थ चेन्नई सुपर किंग्स के बराबर ही 12 अंक हैं और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

खराब दौर से गुजर रहे मुंबई इंडियंस पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी तो अच्छी नहीं कर सके और मात्र 157 रनों का स्कोर खड़ा कर सके। लेकिन उनके गेंदबाजों ने नायाब प्रदर्शन कर अपनी टीम को 20 रनों से जीत दिलाई। यह जीत निश्चित तौर पर उनका मनोबल बढ़ाने वाला होगा।

दोनों टीमों के बीच पहले मैच के बाद से मुंबई की टीम में काफी परिवर्तन किया जा चुका है, हालांकि रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलने वाले कोरी एंडरसन और कीरन पोलार्ड अभी भी टीम में मौजूद हैं।

रॉयल्स को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से बारिश के कारण अंक बांटने पड़े, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स ने जिस अंदाज में रॉयल्स के गेंदबाजों की धुनाई की वह चिंता का सबब जरूर होगी।

टीमें (संभावित) :

राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन (कप्तान), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, अजिंक्य रहाणे, दीपक हुडा, जेम्स फॉल्कनर, करुण नायर, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस मोरिस, प्रवीण तांबे, अंकित शर्मा, अभिषेक नायर, धवल कुलकर्णी, दिशांत याग्निक, राहुल तेवतिया, रजत भाटिया, बारिंदर सिंह शरण, दिनेश सालुंखे, सागर त्रिवेदी, प्रदीप साहू, विक्रमजीत मलिक, टिम साउदी, रस्टी थेरॉन।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडल सिमंस, अंबाती रायडू, अभिमन्यू मिथुन, आदित्य तारे, पार्थिव पटेल, कीरन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, मर्चेट डे लांज, पवन सुयाल, श्रेयष गोपाल, लेंडिल सिमंस, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैक्लेनघन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वखारे, नितीश राणा, सिद्धेष लाड, हार्दिक पांड्या, जगदीश सुचित, उन्मुक्त चंद, विनय कुमार।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending