Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

आज रिंग में उतरेंगे विजेंदर, हाईप्रोफाइल मुकाबले पर लगी पूरे देश की निगाहें

Published

on

Loading

मैनचेस्टर। तमाम आलोचनाओं का सामना करने के बाद भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह शनिवार को रिंग में उतरेंगे तो पूरे देश की निगाहें इस मुक्केबाज के पहले प्रो-मुकाबले पर टिकी होंगी। पेशेवर मुक्केबाजी में उतरे भारतीय बॉक्सिंग स्टार विजेंदर सिंह ब्रिटेन के सोनी विटिंग के खिलाफ अपने कैरियर की नई पारी का आगाज करेंगे। इस कड़े मुकाबले के लिए वह ली बेयर्ड की देखरेख में पिछले एक महीने से कड़ा अभ्यास कर रहे थे। विजेंदर और विटिंग का मुकाबला शनिवार रात 10 बजकर 20 मिनट पर सोनी सिक्स पर लाइव दिखाया जाएगा।

ओलम्पिक और विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले भारत के पहले मुक्केबाज विजेंदर अपने मुक्केबाजी कैरियर के नये अध्याय की शुरुआत करेंगे। मिडिलवेट प्रो में अपने पदार्पण मैच में विजेंदर का सामना विटिंग से होगा, जिसका पेशेवर सर्किट पर जीत हार का रिकार्ड 2-1 का है। अपने मुकाबले से एक दिन पहले भी विजेंदर कठिन अभ्यास करते दिखे और उन्होंने करीब चार घंटे जिम में बिताये। विजेंदर ने कहा कि मैं पूरी तरह तैयार हूं और मुझे रिंग में उतरने का बेसब्री से इंतजार है। मेरी रणनीति यही है कि मैं रिंग में उतरूं, विपक्षी पर प्रहार करूं और विजेता बनकर बाहर निकलूं।

इस बीच विटिंग ने कहा कि मैं विजेंदर से मुकाबला करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे परवाह नहीं है कि विजेंदर नियमित प्रो-मुक्केबाज हैं या भारतीय सुपरस्टार हैं, निर्णय मुकाबले के अंत में सभी के सामने होगा जब मैं उन्हें करारी शिकस्त दूंगा।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending