मुख्य समाचार
आतंकी सलाउद्दीन ने भारत को दी परमाणु युद्ध की धमकी
कराची। हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी सलाउद्दीन ने कश्मीर मामले पर अनावश्यक हस्तक्षेप करते हुए भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है। कश्मीर में कथित ‘आजादी’ की लड़ाई पर बोलते हुए सलाउद्दीन ने भारत के खिलाफ न्यूक्लियर वॉर तक की धमकी दे डाली है। सलाउद्दीन ने कहा है कि खुदा ने चाहा तो इसके लिए सबकुछ यहां मौजूद है।
हिजबुल के मुखिया ने दावा किया है कि पाकिस्तान नैतिक, राजनीतिक और संवैधानिक तौर पर कश्मीर में चल रहे ‘आजादी के आंदोलन’ के समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है। सलाउद्दीन ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपना सहयोग देता है, तो दोनों ताकतों के बीच में परमाणु युद्ध की पूरी उम्मीद है।
कराची में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सलाउद्दीन ने कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चौथे युद्ध की भविष्यवाणी भी की है। कश्मीरी अब इस मुद्दे पर और समझौता नहीं करने वाले हैं। सलाउद्दीन ने यहां तक दावा किया कि भले ही दुनिया या पाक समर्थन करे या न करे, संयुक्त राष्ट्र संघ अपना दायित्व निभाए या न निभाए, कश्मीरी अब समझौता नहीं करेंगे। कश्मीरी अब इस नतीजे पर पहुंच गए हैं कि उनके पास सशस्त्र जिहाद के अलावा और दूसरा कोई रास्ता नहीं है। सलाउद्दीन ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार कोई छूट नहीं देने जा रही है, कश्मीरी लोगों के लिए अब सशस्त्र संघर्ष ही एक रास्ता है।
सलाउद्दीन ने कहा कि खुदा ने चाहा तो सबकुछ यहां मौजूद है। कश्मीर में खुला नया आयाम भारत के लिए काफी खतरनाक साबित होगा। खुलेआम धमकी देते हुए कहा है कि अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर समस्या की अनदेखी होती रही, पाकिस्तान का प्रयास रंग नहीं लाया और भारत अत्याचार करता रहा, तो बड़ी घटना होगी। कश्मीर में हिजबुल के कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से चल रहे विरोध-प्रदर्शन को हवा देने के लिए पाकिस्तान और पाक समर्थित आतंकियों की तरफ से लगातार भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं।
इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हालिया पाकिस्तान दौरे के समय भी हाफिज सईद और सलाउद्दीन जैसे आतंकी सरगनाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ भी बार-बार कश्मीर पर विवादित बयान देकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील कर रहे हैं। उधर, इस्लामाबाद में हुए हालिया सार्क सम्मेलन में भारत ने पाक को चेताया है कि वह उसके आंतरिक मामलों में दखलंदाजी न करे।
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
फैशन9 hours ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट12 hours ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल7 hours ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन2 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
खेल-कूद3 days ago
फिल साल्ट ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, बन गया नया क्रिकेट इतिहास
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर, पति-पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या
-
नेशनल1 day ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
ऑटोमोबाइल1 day ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख