Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘आपेरशन मेकोंग’ में अभिनय करेंगे गणेश आचार्य

Published

on

'आपेरशन मेकोंग' में अभिनय, गणेश आचार्य, हांगकांग के निर्देशक डेंटे लेम

Loading

मुंबई| कोरियोग्राफर और निर्देशक गणेश आचार्य हांगकांग के निर्देशक डेंटे लेम की फिल्म ‘ऑपरेशन मेकोंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। गणेश ने एक साक्षात्कार में कहा, “एक प्रोडक्शन हाउस वाले ने ‘हे ब्रो’ देख मुझे नकारात्मक भूमिका की पेशकश की। निर्देशक डेंटे को मेरा काम अच्छा लगा था। मैंने हाल ही में बैंकाक में इसकी शूटिंग की।” फिल्म में अपने किरदार के बारे में गणेश ने कहा, “मेरा किरदार एक डॉन का है, जिसका नाम मिस्टर जार है।”

लेम के बारे में गणेश ने कहा, “लेम बेहद कुशल हैं और वे मेरे हाव-भावों और भारी आवाज में संवाद अदायगी से प्रभावित थे। मैं खुश हूं कि मुझे एक हॉलीवुड फिल्म में नृत्य निर्देशक के तौर पर काम करने का अवसर मिला।” वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग चीन और थाईलैंड में की जाएगी। यह फिल्म 2016 में रिलीज की जाएगी।

मनोरंजन

मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन

Published

on

Loading

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।

चार महीने में ही हो गया था तलाक

सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।

 

Continue Reading

Trending