मनोरंजन
आमिर का भरोसा, दंगल के बाद अब चीन में रिलीज होगी सीक्रेट सुपरस्टार
मुंबई| अभिनेता-निर्माता आमिर खान का कहना है कि वह अपनी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को चीन में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
आमिर ने कहा, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ निश्चिति रूप से अगले एक या दो महीने में चीन में जारी होगी। हम इसी पर काम कर रहे हैं।
‘पीके’ और ‘दंगल’ की सफलता के बाद आमिर चीन में बॉलीवुड का लोकप्रिय चेहरा बन गए हैं।
निर्देशक अद्वैत चन्दन द्वारा आयोजित फिल्म की सफलता की पार्टी में उन्होंने फिल्म रिलीज के बारे में अपने विचार खुलकर सामने रखे।
यह फिल्म जी स्टूडियोज, आकाश चावला और आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित है।
‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में कश्मीर की जायरा वसीम प्रमुख भूमिका में हैं। उन्होंने इसमें इंसिया नाम की लड़की का किरदार निभाया है, जिसका सपना गायिका बनना है।
उल्लेखनीय है कि यह फिल्म 15 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। 19 अक्टूबर दिवाली पर रिलीज होने के बाद से फिल्म अपनी रिलीज के पहले सप्ताह में 41.59 करोड़ रुपये का व्यापार कर चुकी है।
आमिर बॉक्स ऑफिस पर ‘गोलमाल अगेन’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के प्रदर्शन से काफी खुश हैं।
उन्होंने कहा, यह दिवाली फिल्म उद्योग के लिए बहुत अच्छी रही है। ‘गोलमाल अगेन’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ सुपरहिट रहीं। दो सप्ताह पहले ‘जुड़वा 2’ ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए अब मुझे लगता है कि उद्योग का अच्छा दौर चल रहा है।
आमिर की आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ है।
मनोरंजन
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आज जन्मदिन है। वह अब 59 साल के हो गए हैं। शाहरुख खान का जन्म 2 नंवबर, 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान की जब भी बात की जाती है। तो उनकी पत्नी गौरी का भी नाम सामने आता हैं।
शाहरुख खान और गौरी खान की गिनती बॉलीवुड के क्यूट कपल में होती है। एक तरफ शाहरुख जहां सुपरस्टार हैं वहीं गौरी देश की बड़ी इंटीरियर और फैशन डिजाइनर हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि गौरी पंजाबी परिवार से आती हैं और शाहरुख मुस्लिम फैमिली से लेकिन दोनों के बीच कभी घर्म की दीवार नहीं आई।
शाहरुख खान और गौरी खान की इंटरकास्ट शादी हुई थी। शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक हिंदू होने का नाटक किया और आखिरकार दोनों ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी कर ली थी। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि गौरी की फैमिली काफी ओल्ड फैशन थी, इसलिए दोनों की शादी में काफी वक्त लगा। शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में कुछ ऐसा हुआ कि गौरी की फैमिली हैरान रह गई।
शाहरुख खान ने गौरी छिब्बर के परिवार वालों के साथ अपनी शादी के रिसेप्शन में एक प्रैंक किया था जिसके बाद वो सभी हैरान रह गए थे। शाहरुख ने बताया था, ”शादी के बाद रिसेप्शन में सभी वहां बैठे थे और मैं करीब रात 1.15 पर वहां आया था। मैंने सुना उसके परिवार के लोग आपस में बात कर रहे थे कि ये मुस्लिम लड़का है, क्या गौरी का नाम बदल देगा? क्या वो मुस्लिम बन जाएगी, क्या ये उसे बुर्का पहनने को मजबूर करेगा?”
शाहरुख ने बताया, “मैं सभी की बातें सुन रहा था। मैंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा ओके गौरी, बुर्का पहनो और अब चलो नमाज पढ़ते हैं। पूरा परिवार हैरान होकर देख रहा था कि इतनी जल्दी धर्म बदल दिया, मैंने उनसे कहा अब से ये हर समय बुर्का पहनेगी, घर से नहीं निकलेगी और हम इसका नाम आयशा रख देंगे और वो ऐसे ही रहेगी।” हालांकि शाहरुख ने गौरी के परिवार के साथ मजाक किया था।
-
आध्यात्म16 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म16 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन13 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में