Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

आमिर खान की 18 साल बाद सिंगर के रूप में वापसी

Published

on

Loading

Aamir khanमुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने 1998 में अपनी फिल्म ‘गुलाम’ में ‘आती क्या खंडाला’ गाना गाया था। उसके 18 साल के बाद एक बार फिर आमिर खान ने अपनी अगामी फिल्म ‘दंगल’ के लिए ‘धाकड़’ गाने को रिकॉर्ड किया है। एक बयान के अनुसार, आमिर ने इस गाने के लिए वीडियो शूट भी किया जो लक्स गोल्डेन रोज पुरस्कार समारोह के दौरान पहली बार दिखाया जाएगा। इसका प्रसारण 18 दिसम्बर को जी टीवी पर होगा।

अभिनेता अर्जुन कपूर इस पुरस्कार समारोह को अभिनेता शाहरुख खान और फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ होस्ट करेंगे। अभिनेता महिला सशक्तिकरण के बारे में बात कर सकते हैं और उनके साथ फिल्म दंगल में उनकी बेटियों का किरदार निभाने वाली फातिमा शेख और सान्या मल्होत्रा भी मौजूद होंगी।

धाकड़ गाने को मूल रूप से रैपर रफ्तार ने गाया है। यह फिल्म दंगल का हानिकारक बापू गाने के बाद रिलीज दूसरा गाना है। फिल्म दंगल का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। यह फिल्म 23 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है।

मनोरंजन

असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’

Continue Reading

Trending