IANS News
आयुष्मान योजना से 7 लाख लोगों का हुआ मुफ्त इलाज : रविशंकर
पटना, 28 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां सोमवार को कहा कि आयुष्मान योजना के तहत अब तक सात लाख से ज्यादा गरीबों को मुफ्त में इलाज दिया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को अच्छा इलाज मुफ्त में देना है, जिससे पैसे की कमी के कारण सामान्य लोग बीमारी के दौरान लाचार अनुभव न करें। केंद्रीय न्याय एवं विधि मंत्री प्रसाद यहां अपने आवास पर आयुष्मान भारत योजना के कई लाभार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रयास से 50 करोड़ से अधिक गरीबों को इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का अस्पताल का इलाज प्रतिवर्ष मुफ्त मिलेगा।
उन्होंने कहा, “इस योजना के शुरू हुए अभी 100 दिन से थोड़ा अधिक समय हुआ है और सात लाख से अधिक गरीबों को मुफ्त में इलाज दिया जा चुका है।”
इस मौके पर कई लाभार्थियों ने अपने इलाज के अनुभव बताए। मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा।
मंत्री प्रसाद ने इस मौके पर कई लाभार्थियों को आयुष्मान भारत का गोल्डन कॉर्ड भी बांटा। प्रसाद ने इस योजना के लिए चलाए जा रहे कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों से भी मुलाकात की और उनके कामों की सराहना की।
प्रसाद ने सभी सर्विस सेंटर संचालकों से आयुष्मान योजना के बारे में गरीब परिवारों को जानकारी देने और उन्हें गोल्डन कॉर्ड देने की अपील की।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल12 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल13 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल11 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया