Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आर्थिक सर्वेक्षण : 2014-15 में वित्तीय क्षेत्र में सुधारों पर जोर

Published

on

Loading

नई दिल्ली| साल 2014-15 में सरकार ने आर्थिक सुधार के कई कदम उठाए। इसमें बीमा अध्यादेश, बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी 52 फीसदी तक घटाना और वित्तीय समावेशन के लिए जन धन योजना प्रमुख रूप से शामिल हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा शुक्रवार को संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण में यह बात कही गई है।

सर्वेक्षण के मुताबिक, बीमा क्षेत्र में सुधार के रूप में बीमा कानून (संशोधन) अध्यादेश 2014 जारी किया गया। इस अध्यादेश के जरिए पुराने प्रावधानों को हटाकर बीमा क्षेत्र में मौजूदा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को 26 प्रतिशत से बढ़ा कर 49 प्रतिशत कर दिया गया है।

इस अध्यादेश से बीमा नियामक और भारतीय विकास प्राधिकरण (इरडा) बीमा क्षेत्र के लिए इन नियामकों को प्रभावी बनाएगी।

बैंकिंग क्षेत्र के संदर्भ में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सरकारी हिस्सेदारी 52 प्रतिशत तक घटा कर बाजार से पूंजी जुटाने की छूट दी गई है।

अप्रैल 2014 में निजी क्षेत्र में 18 महीनों के भीतर नए बैंकों की स्थापना के लिए दो आवेदकों को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई थी।

सर्वेक्षण के मुताबिक, आरबीआई ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं और भुगतान बैंकों और स्थानीय बैंकों की स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इस समीक्षाधीन अवधि में प्रत्येक घर तक बैंकिग सुविधाएं प्रदान कराने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की गई है।

गैर-निष्पादन परिसंपत्तियों (एनपीए) में वृद्धि पर आर्थिक सर्वेक्षण रपट में कहा गया है कि जून 2014 से पांच उपक्षेत्रों -बुनियादी ढांचा, लौह एवं इस्पात, खनन और उड्डयन- में सरकार की हिस्सेदारी 54 प्रतिशत रहेगी। सर्वेक्षण के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

आरबीआई ने परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों के लिए भी मानदंडों को सख्त किया है। इन कंपनियों में न्यूनतम निवेश की सीमा पांच प्रतिशत से बढ़ा कर 15 प्रतिशत कर दी गई है।

आरबीआई ने बुनियादी सुविधाओं की परियोजनाओं और प्रमुख उद्योग परियोजनाओं के लिए ऋण में लचीलापन लाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

सर्वेक्षण के मुताबिक, 2014-2015 में अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) द्वारा जमा की गई धनराशि और सामान्य जमा धनराशि के कम होने से बैंकों की विकास दर में गिरावट देखी गई है।

आर्थिक सर्वेक्षण रपट के मुताबिक, 2014-15 के दौरान देश के शेयर बाजारों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। मौजूदा साल में बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में सामान्यत: मजबूती का रुझान रहा। साल दर साल आधार पर सेंसेक्स में 29.9 प्रतिशत और निफ्टी में 31.4 प्रतिशत की वृद्धि दर रही।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार देगा डोमिनिका, कोरोना के समय भेजी थी 70 हजार वैक्सीन

Published

on

Loading

डोमिनिका। कैरेबियाई देश डोमिनिका भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार- ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगा। भारतीय प्रधानमंत्री को कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका की मदद करने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है।भारत ने फरवरी 2021 में डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के 70 हजार डोज भेजे थे। यह वैक्सीन डोमिनिका और उसके पड़ोसी अन्य कैरेबियाई देशों के काम आई थी। भारतीय प्रधानमंत्री के डोमिनिका के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है।

डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन भारत-कैरिबियन समुदाय (कैरिकॉम) शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को डोमिनिका सम्मान से सम्मानित करेंगी। डोमिनिका के पीएम ऑफिस के आधिकारिक बयान में कहा गया, “फरवरी 2021 में, प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराकें उपलब्ध कराईं। एक उदार उपहार जिसने डोमिनिका को अपने कैरेबियाई पड़ोसियों को सहायता प्रदान करने में सक्षम बनाया।” इसमें कहा गया कि यह पुरस्कार पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन को मान्यता देता है।

बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए पुरस्कार की पेशकश स्वीकार की। इसके मुताबिक पीएम मोदी ने इन मुद्दों को हल करने में डोमिनिका और कैरिबियन के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शिता का प्रतिबिंब हैं, जिसने वैश्विक मंच पर भारत के उदय को मजबूत किया है। यह दुनिया भर के देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों को भी दर्शातें हैं।

 

Continue Reading

Trending