Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

आलोचकों के पास तथ्य नहीं होते : शारापोवा

Published

on

Loading

मॉस्को, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| 15 माह के प्रतिबंध के बाद टेनिस कोर्ट में लौटने वाली रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने वापसी को लेकर आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है। बीबीसी के साथ एक साक्षात्कार में शारापोवा ने कहा कि आलोचकों के पास तथ्य नहीं होते।

उल्लेखनीय है कि पूर्व शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी शारापोवा को निषिद्ध दवा के सेवन के आरोप में प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद टेनिस में वापसी पर उनकी व्यापक स्तर पर आलोचना हुई थी।

आलोचकों की इस सूची में उनकी साथी खिलाड़ी युजीनी बुकार्ड का नाम शामिल था। कनाडा की टेनिस खिलाड़ी बुकार्ड ने कहा था कि शारापोवा को टेनिस में वापसी की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।

साक्षात्कार में शारापोवा ने हालांकि, ठगी की बातों को खारिज करते हुए कहा कि वह इन आरोपों को काफी पीछे छोड़ आई हैं।

बुकार्ड के बयान पर शारापोवा ने कहा, मुझे लगता है कि इस प्रकार की टिप्पणियों का कोई तथ्य नहीं होता और इसलिए, मैं इन्हें महत्व नहीं देती। इस प्रकार की बातें सुर्खियों में हैं और आगे भी रहेंगी।

शारापोवा ने कहा, अंत में यह मेरा करियर है और मैंने इसमें उतार-चढ़ाव का सामना किया है। मैं अपनी गलती को मानती हूं और मैंने इसके लिए मिले प्रतिबंध को भी झेला है और अब मैं वापस आ गई हूं।

Continue Reading

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending