मुख्य समाचार
आवासीय भूखण्डों पर धडल्ले से हो रहा व्यावसायिक निर्माण
पैसा फेंको व्यावसायिक काम्पलेक्स बनाओ
एलडीए अफसरों की धन उगाही से मार्केट मे तब्दील हो रही है आवासीय कालोनी
राकेश यादव
लखनऊ। मकान तोड़ कर शापिंग काम्पलेक्स बनाने का काम लखनऊ विकास प्राधिकरण की कानपुर रोड़ योजना की आशियाना कालोनी एवं एलडीए के विभिन्न सेक्टरों मे धडल्ले से चल रहा है। एलडीए का प्रर्वतन दल इन अवैध निर्माणों को रोकने के बजाय भूखण्ड स्वामियों से धन उगाही करने मे जुटा है। एलडीए के अधिकारियों के इस धन उगाही के चलते आशियाना कालोनी के सेक्टर-के के एक नम्बर भूखण्ड का वजूद ही खत्म हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि एलडीए के अधिकारियों ने इन अवैध निर्माणों के लिये बाकायदा शुल्क निर्धारित कर दिया है। बेलगाम एलडीए अधिकारी अब ये कहने से भी नही चूकते कि निर्माण तो होगा ही आप क्या करोगे ट्रांस्फर ही तो करा दोगे।
प्राधिकरण की कानपुर योजना के तहत विकसित की गई आशियाना कालोनी के पावर हाउस चौराहे से लेकर खजाना मार्केट तक के लगभग प्रत्येक आवासीय भूखण्ड पर व्यवसायिक काम्पलेक्स एवं दुकानों का निर्माण करा दिया गया है। जिन भूखण्डों पर आवास बने हुये है। उनके आस पास दुकानो व शापिंग काम्पलेक्स बन जाने से अब वो भी अपने आवास तोड़वाकर दुकान व काम्पलेक्स वनवाने मे जुट गये है। एलडीए अधिकारी इन अनाधिकृत निर्माणों को रूकवाने के वजाय मोटी रकम लेकर सहयोग देने मे जुटे हुये है।
एलडीए अधिकारियों ने धन उगाही की वजह से खजाना मार्केट से आशियाना चौराहे के बीच आवासीय भूखण्डों, पिज्जा हट सरीखे कई प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों के शोरूम खुल गये है। इसके अलावा आशियाना चौराहे के चारों ओर तो आवासीय भूखण्डों ने बाजार का स्वरूप ले लिया है। एलडीए अधिकारियों की अवैध वसूली की वजह से अशियाना कालोनी के सेक्टर-के के एक नम्बर मकान ढूढने से नही मिल रहा है। वजह यह है कि इस आवासीय भूखण्ड पर शापिंग काम्पलेक्स का निर्माण करा दिया गया है। यह तो बानगी भर है। इस क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर हर एक मकान के बाद दुकान या शापिंग काम्पलेक्स का निर्माण होता जा रहा है इससे आवासों मे रहने वालों को काफी दिक्कते झेलनी पड रही है। एलडीए के सेक्टर जे के मुख्य मार्ग पर बने भूखण्ड संख्या जे 363 आवासीय भूखण्ड पर व्यवसायिक काम्पलेक्स आसानी से देखा जा सकता है। बताया गया है कि एलडीए अधिकारियों ने बेसमेंट से लेकर प्रति माले के लिये बाकायदा दाम निर्धारित कर रखें है। उधर इस बाबत जब कानपुर योजना के अधिशासी अभियन्ता एके सिंह से सम्पर्क किया गया तो उन्होने बताया कि उनके क्षेत्र मे ऐसा कोई निर्माण नही हो रहा है। संवाददाता ने जब निर्माण कार्य चलने की वीडियों रिकार्डिंग होने की बात कही तो उन्होंने कहा कि रिकार्डिंग उन्हें भेज दे तो देखा जायेगा, उधर एलडीए बीसी सतेन्द्र कुमार सिंह ने तो फोन उठाना ही मुनासिब नही समझा।
मुख्य समाचार
बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग
नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।
विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।
-
लाइफ स्टाइल8 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल14 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश10 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद14 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट14 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में