Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

आहारनली के कैंसर का बिना चीर-फाड़ इलाज

Published

on

आहारनली के कैंसर, बिना चीर-फाड़ इलाज

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय परिसर स्थित क्षेत्रीय कैंसर संस्थान में आहारनली (इसोफेगल) के कैंसर का सफल ऑपरेशन अब बिना चीर-फाड़ के यानी एडवांस्ड लेप्रोस्कोपिक तकनीक से संभव है। इस ऑपरेशन को चिकित्सकीय भाषा में वीडियो एसिस्टेड थोरेस्कोपिक सर्जरी (वैट्स) कहते हैं। पहले देश के महानगरों में ही इस प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा थी, लेकिन अंबेडकर अस्पताल में यह सुविधा मिलने से राज्य के कैंसर मरीजों के लिए राहत की बात है।

कैंसर सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष गुप्ता का कहना है कि देश के मध्यप्रांत यानी छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के बहुतायत क्षेत्रों में आहारनली के कैंसर से पीड़ित लोगों की संख्या अधिक है। तंबाकू का अत्यधिक सेवन और बदलती जीवन शैली इसोफेगल कैंसर का प्रमुख कारण है।

इस तरह के कैंसर के इलाज में काफी खर्च आता है और इसके इलाज की सुविधा फिलहाल चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है। लेकिन हाल ही में अंबेडकर अस्पताल के कैंसर सर्जरी यूनिट में लेप्रोस्कोपिक पद्धति से सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो जाने से गरीब और मध्यम तबके के मरीजों को काफी राहत की बात है।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि आहारनली का कैंसर असाध्य नहीं है, बशर्ते इसका पता प्रारंभिक अवस्था में ही लग जाए। प्रारंभिक अवस्था में पता चल जाने पर इसका सफल उपचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा, “हमारी टीम ने हाल ही में दो सफल थोरेस्कोपिक सर्जरी की है। दुर्ग की 45 वर्षीय एक महिला और आरंग की 40 वर्षीय एक महिला मरीज को क्रमश: आहारनली व इसके निचले हिस्से में कैंसर था, दोनों मरीज अब ठीक हैं।”

डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल की जनसंपर्क अधिकारी शुभ्रा सिंह ने बताया कि वीडियो एसिस्टेड थोरेस्कोपिक सर्जरी (वैट्स) करने वाले विशेषज्ञों की टीम में कैंसर सर्जन डॉ. आशुतोष गुप्ता, डॉ. गुंजन अग्रवाल, डॉ. शांतनु तिवारी, डॉ. क्षितिज वर्मा, डॉ. राजेश अग्रवाल और निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. सुनील गुप्ता, डॉ. आशीष मजूमदार, डॉ. नीतू जैन और डॉ. विपिन चंद्राकर शामिल हैं।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending