Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

इंग्लैंड किसी से डरा नहीं : ब्रॉड

Published

on

stuart-broad, world-cup

Loading

सिडनी। पूर्व कप्तान माइकल वॉन के आरोपों का जवाब देते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बुधवार को कहा कि विश्व कप में इंग्लैंड किसी डर में नहीं खेल रही। उल्लेखनीय है कि वॉन ने विश्व कप में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन पर कहा था कि इंग्लैंड डरी हुई टीम की तरह खेल रही है।

समाचार चैनल बीबीसी ने बुधवार को ब्रॉड के हवाले से कहा, “मुझे नहीं लगता कि हम किसी तरह के डर में खेल रहे हैं। बस हमें अपनी लय नहीं मिल पाई है।” इंग्लैंड विश्व कप में अब तक खेले चार में से तीन मैच हार चुका है तथा सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ पूल-ए का अपना पांचवां मैच खेलेगा। ब्रॉड ने कहा, “जब आप टीम से बाहर होते हैं और दूर से सबकुछ देख रहे होते हैं तो टीम की गड़बड़ियों पर उंगली रखना आसान होता है, लेकिन वास्तविकता यह है कि टीम अच्छी स्थिति में है। हम सिर्फ अहम मौकों पर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।”
इंग्लैंड अब तक खेले चार मैचों में सिर्फ स्कॉटलैंड जैसी कमतर टीम को हराने में कामयाब रहा है। चिर प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया, सह मेजबान न्यूजीलैंड के अलावा पिछले मैच में उसे श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड को हालांकि अपने आखिरी दोनों मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी हल्की टीमें के खिलाफ खेलने हैं।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending