Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

इंडियन ऑयल ने नागपुर में खोला पहला बिजली वाहन चार्ज केंद्र

Published

on

Loading

नागपुर, 19 नवंबर (आईएएनएस)| हरित ऊर्जा का प्रसार करने की दिशा में एक अहम कदम बढ़ाते हुए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने रविवार को नागपुर में पहला बिजली चालित वाहनों को चार्ज करने का केंद्र (इलेक्ट्रिक वीहिकल चार्जिग स्टेशन) शुरू किया। तेल विपणन के क्षेत्र में भारत सरकार की सबसे बड़ी कंपनी आईओसी से मिली जानकारी के अनुसार आईओसी के एक पेट्रोल पंप स्थित यह चार्जिग स्टेशन कैब जेनरेटर ओला की साझेदारी में स्थापित किया है।

आईओसी की ओर से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नागपुर भारत का पहला शहर है जहां बिजली से चालित सार्वजनिक परिवहन मॉडल को अमल में लाया गया है और कंपनी के स्वामित्व व कंपनी की ओर से संचालित (सीओसीओ) व्यवस्था में यहां इंडियन ऑयल ने पहला इलेक्ट्रिक चार्जिग स्टेशन स्थापित किया है।

महाराष्ट्र में आईओसी के कार्यकारी निदेशक मुरली निवासन ने एक बयान में कहा, नागपुर में शुरुआती चरण में इलेक्ट्रिक वीहिकल इकोसिस्टम बनाने के लिए हम ओला की प्रशंसा करते हैं और आईओसी को उनके प्रयासों में भागीदार बनने को लेकर खुशी है।

इस साल के आरंभ में 2016-17 की सालाना रिपोर्ट पेश करते हुए आईओसी ने कहा था कि वह बैट्री चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना चाहती है और लिथियम-ऑयन बैट्री के विनिर्माण व खुदरा बिक्री के लिए संभावनाएं तलाश रही है।

सरकार की ओर से 2013 में नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान शुरू किया गया था जिसका मकसद 2020 तक भारत में 60-70 लाख इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड वाहन सड़कों पर उतारना है। आगे भारत की सड़कों पर 2030 तक शतप्रतिशत बिजली से चालित वाहन उतारने का लक्ष्य है। इस पर दो साल पहले ही काम शुरू हो गया है।

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सीएम आतिशी ने जा​री किया आदेश

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश की राजधानी में दीपावली के बाद से लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाके में प्रदूषण खतरनाक हो गया है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP-3 के तहत बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल के चलने वाले चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। मुख्‍यमंत्री आतिशी सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 194(1) के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। इसके साथ ही 20,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा।

आतिशी सरकार ने जा​री किया आदेश

राजधानी में बढ़ते प्रदूषण की वजह से आतिशी सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि दिल्ली में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल एलएमवी (चार पहिया वाहन) पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अगले आदेश तक राजधानी दिल्ली में बीएस-III मानकों या उससे नीचे के दिल्ली में रजिस्‍टर्ड डीजल संचालित मध्यम माल वाहन (एमजीवी) प्रतिबंध रहेगा।

Continue Reading

Trending