Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

इंडियन ओपन स्नूकर : दूसरे दौर में पहुंचे मेहता

Published

on

Loading

मुंबई| भारतीय स्नूकर खिलाड़ी आदित्य मेहता ने इंडियन ओपन वर्ल्ड रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट में खुद से अधिक वरीयता वाले इंग्लैंड के मार्क किंग को 4-3 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

50वीं वरीयता प्राप्त 29 वर्षीय मेहता बुधवार को हुए इस मैच में शुरुआत में अच्छी स्थिति में चल रहे थे, लेकिन पांचवें फ्रेम में ब्लैक लेने से वह चूक गए और किंग ने मिले मौके का फायद उठाते हुए पांचवां फ्रेम जीत लिया और मैच को डिसाइडर में ले जाना पड़ा।

मेहता ने किंग के साथ पांचवीं भिड़ंत में पहली बार जीत हासिल की और मंगलवार को शीर्ष भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी सहित पांच भारतीय खिलाड़ियों के वाइल्ड कार्ड दौर से ही बाहर होने पर निराश भारतीय खेमे की उम्मीद बचाए रखी।

मेहता ने पहले फ्रेम में 30 और 43 का, दूसरे फ्रेम में 52 का और तीसरे फ्रेम में 64 का ब्रेक हासिल कर 3-0 की बढ़त ले ली। लेकिन 33वीं वरीयता प्राप्त किंग ने चौथे फ्रेम में 69 अंक लगातार अपनी झोली में डालते हुए जीत हासिल कर ली। इसके बाद किंग ने अगले दो फ्रेम भी अपने नाम कर लिए और 3-3 से स्कोर बराबर कर लियाा।

लेकिन अंतत: मेहता ने धैर्य से काम लेते हुए डिसाइडर अपने नाम किया और मैच जीत लिया।

मैच के बाद मेहता ने कहा, “निश्चित तौर पर पहले दौर में मिली जीत से मुझे काफी राहत मिली है। इसके साथ ही वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले हमारे सभी छह खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद भारत की उम्मीदें बरकरार हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं एक समय में एक ही मैच के बारे में सोच रहा हूं। अब मैं अगले दौर में ऊंचे मनोबल के साथ प्रवेश करूंगा।”

Continue Reading

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending