IANS News
इंडियन वेल्स : सेरेना विलियम्स ने जीत के साथ वापसी की
लॉस एंजेलिस, 9 मार्च (आईएएनएस)| पूर्व वल्र्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में जीत के साथ वापसी की है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 2017 में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने के बाद अपना पहला मैच खेल रही सेरेना ने वर्ल्ड रैंकिंग में 53वें पायदान पर मौजूद कजाकिस्तान की जरीना दीयास को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से पराजित किया।
दूसरे दौर में विलियम्स का मुकाबला डच खिलाड़ी किकि बेर्तेस से होगा।
अपनी जीत के बाद 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना ने कहा, यह जीत शानदार रही। एक साल से अधिक समय हो चुका है और फिर मुझे एक बच्ची भी हुई, मैं अब उसी के पास घर जाउंगी। मैं इसे लेकर काफी उत्सुक हूं।
सेरेना ने कहा, अभी पूरे फॉर्म में नहीं हूं लेकिन यह मायने नहीं रखता। यह जीत आसान नहीं थी।
एक अन्य मैच में ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता मोनिका पुइग ने ब्राजील की बीयट्रीज हडाड माइआ को 6-3, 7-6 (3) से मात दी। दूसरे दौर में उनका मुकाबला अनासतासिया सेवास्तोवा से होगा।
वर्ष 2012 एवं 2016 में इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली विक्टोरिया अजारेंका ने ब्रिटेन की हीदर वाटसन को 6-4, 6-2 से पराजित किया। अगले दौर में उनका मुकाबला स्लोन स्टीफेंस से होगा।
पुरुष वर्ग में स्पेन के फर्नाडो वर्डास्को ने एक घंटे 29 मिनट तक चले मुकाबले में अर्जेटीना के गुडियो पेला को 6-2, 1-6 और 6-2 से हराया।
अर्जेटीना की होरासियो जेबालोस ने जापान के तीन सेटों तक मुकाबले में युईची सुगिता को 6-7 (5), 6-4 और 7-6 (4) से हराया।
एक अन्य मैच में अर्जेटीना के ही निकोलस किकर ने जिरी वेस्ले को 7-5, 6-3 जबकि फेडरिको डेलबोनिस ने स्थानीय खिलाड़ी रायन हैरिसन को 6-2, 4-6 और 7-5 से शिकस्त दी।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम