खेल-कूद
इंडिया ओपन : सायना, श्रीकांत, कश्यप दूसरे दौर में, समीर ने किया बड़ा उलटफेर
नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे वर्ष के दूसरे वर्ल्ड सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन के पहले दिन बुधवार को शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और पारुपल्ली कश्यप ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। शीर्ष वरीय सायना और दूसरे वरीय श्रीकांत को जहां जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई, वहीं कश्यप को अगले दौर में प्रवेश करने के लिए एक घंटा 15 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा। हालांकि दिन का सबसे बड़ा उलटफेर क्वालीफाइंग के जरिए प्रवेश करने वाले भारतीय खिलाड़ी समीर वर्मा ने किया। समीर ने पुरुष एकल के पहले दौर के मुकाबले में पांचवें वरीय डेनमार्क के हैंस-क्रिश्चियन विटिंगस को सीधे गेम में मात्र 33 मिनट में मात दे दी। समीर पहले गेम में काफी देर तक संघर्ष करते दिखे, लेकिन 10-14 से पीछे चल रहे समीर ने अचानक गियर बदलते हुए लगातार छह अंक हासिल कर पहले बढ़त हासिल की और उसके बाद आखिरी पांच अंक पर लगातार कब्जा जमाते हुए विटिंगस से पहला गेम छीन लिया।
पहले गेम में जीत से मिली ऊर्जा से लबरेज समीर ने दूसरे गेम में जबरदस्त शुरुआत की और लगातार आठ अंक लेते हुए 8-2 की बढ़त ले ली। नौवीं विश्व वरीयता प्राप्त विटिंगस ने हालांकि इसके बाद संघर्षपूर्ण वापसी की और स्कोर 13-13 से बराबरी पर लाने में सफल रहे। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में एक-एक अंक के लिए संघर्ष हुआ, हालांकि समीर अंतत: विजयी रहे। भारत की ओर से खिताब के प्रबल दावेदार दूसरे वरीय श्रीकांत ने थाईलैंड के सेनसोमबूनसूक तानोंगसाक को पहले दौर के मुकाबले में सीधे सेटों में 21-17, 21-16 से हरा दिया। श्रीकांत को यह मैच जीतने में मात्र 33 मिनट लगे। सेनसोमबूनसूक ने हालांकि दोनों ही गेमों में श्रीकांत को कड़ी टक्कर दी और कभी भी स्कोर का अंतर बहुत कम नहीं होने दिया। पहले गेम में 8-4 से बढ़त लेने के बाद कभी भी पीछे नहीं हुए, जबकि दूसरे गेम में एक समय सेनसोमबूनसूक 8-4 से बढ़त ले चुके थे। इसके बाद श्रीकांत ने लगातार पांच अकं अर्जित करते हुए 9-8 से बढ़त ली और 11-11 से स्कोर बराबर रहने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
महिला एकल वर्ग में टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय खिलाड़ी के तौर पर खेल रहीं सायना के सामने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन रिया मुखर्जी के रूप में आसान प्रतिद्वंद्वी थीं और सायना को वास्तव में यह मैच जीतने में जरा भी परेशानी नहीं हुई। शीर्ष वरीय सायना ने पहले गेम में बेहद आक्रामक शुरुआत करते हुए लगातार 12 अंक जीत 14-3 की बढ़त ली और अगले सात अंक हासिल करने में केवल दो अंक गंवाए। दूसरे गेम में रिया ने जरूर थोड़ा संघर्ष किया हालांकि 2-2 से स्कोर बराबर रहने के बाद वह एक बार भी सायना से आगे नहीं निकल सकीं। सायना ने मात्र 29 मिनट में यह मैच अपने नाम किया। बुधवार को ही पुरुष एकल वर्ग के अन्य मुकाबलों में भारत के पारुपल्ली कश्यप, आर. एम. वी. गुरुसाईदत्त और एच. एस. प्रनॉय ने भी जीत हासिल करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। कश्यप ने चीनी ताइपे के जेन हाओ ह्सू के खिलाफ पहला गेम हारने के बाद संघर्षपूर्ण वापसी की और अगले दोनों गेम अपने नाम कर लिया। कश्यप ने जेन हाओ को 16-21, 21-19, 21-18 से हराया।
गुरुसाईदत्त को भी कोरिया के अपने प्रतिद्वंद्वी ली डोंग क्यून के खिलाफ एक घंटा 12 मिनट तक जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा। गुरुसाईदत्त तीन गेम तक खिंचा यह मैच 21-14, 17-21, 23-21 से जीतने में सफल रहे। प्रनॉय इजरायल के मिशा जिलबर्मन को सीधे गेम में 22-20, 21-18 से हराने में कामयाब रहे, हालांकि पहले गेम में वह एक समय 20-16 से पीछे चल रहे थे और हारने के कगार पर थे। युगल स्पर्धाओं में हालांकि पहले दिन अब तक कोर्ट पर उतरीं 13 भारतीय जोड़ियों में से किसी को सफलता नहीं मिल सकी है। देश की शीर्ष महिला युगल जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा बुधवार को ही छठी वरीय डोंगनी ओयू और यू शियाओहान की चीनी जोड़ी से भिडेंगी।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
नेशनल3 days ago
नक्सल नेता विक्रम गौड़ा को कर्नाटक पुलिस के एंटी नक्सल फोर्स ने मार गिराया