Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

इंदिरा की पुण्यतिथि पर कांग्रेस निकालेगी मौन शांति मार्च

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव व हिंसा की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर 31 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में मौन शांति मार्च निकालेगी। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने बताया कि इस मौन शांति मार्च के दौरान शांति व सद्भाव से संबंधित प्लेकार्ड, गांधीजी के भजनों के कैसेट का प्रयोग कांग्रेस के झंडे के साथ किया जाएगा।

उप्र कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री ने इस मौन शांति मार्च के सफल आयोजन के लिए प्रदेश के सभी 18 मंडलीय मुख्यालयों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। फैजाबाद मंडल मुख्यालय पर स्वयं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री मौन शांति मार्च का नेतृत्व करेंगे। मुरादाबाद में कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता नसीब पठान, लखनऊ में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल मार्च की अगुवाई करेंगे।

कानपुर में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, मेरठ में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, झांसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, गोंडा में पूर्व मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी तथा बस्ती में पूर्व सांसद अन्नु टंडन मौन शांति मार्च का नेतृत्व करेंगे।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending