Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

इबोला से निपटने में 5 करोड़ डॉलर देगा ब्रिटेन

Published

on

ब्रिटिश-सरकार,इबोला-कोष,बीबीसी,पश्चिम-अफ्रीकी,अंतर्राष्ट्रीय,सहायताकर्मियों,नियंत्रित, गिनी,लाइबेरिया,आईएमएफ, 9000-लोगों

Loading

लंदन | ब्रिटिश सरकार ने नवस्थापित एक इबोला कोष में लगभग 3.3 करोड़ पाउंड यानी लगभग 5.00 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद का वादा किया है। बीबीसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस धनराशि का इस्तेमाल तीन पश्चिम अफ्रीकी देशों -गिनी, लाइबेरिया और सिएरा लियोन- में इबोला से लोगों के बचाव में किया जाएगा।

चांसलर जॉर्ज ऑसबॉर्न के मुताबिक, ब्रिटेन इस कोष में आर्थिक मदद का वादा करने वाला पहला देश है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इबोला से निपटने के लिए ब्रिटेन हमेशा ही आगे रहा है। ब्रिटेन इस दिशा में धनराशि मुहैया कराने, पीड़ितों की देखभाल के लिए उपकरणों से लेकर दक्ष सहायताकर्मियों को उपलब्ध कराने और महामारी को नियंत्रित करने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है।

मानवी त्रासदियों के साथ ही इस संक्रमण से गिनी, लाइबेरिया और सिएरा लियोन की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। गौरतलब है कि इस कोष की स्थापना अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पिछले सप्ताह की थी। इस कोष के तहत आईएमएफ अपने मौजूदा संसाधनों से नई आपदा रोकथाम एवं राहत न्यास को धन मुहैया कराएगा। दिसंबर 2013 से लेकर अब तक इबोला से लगभग 9,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending