Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

इराक, ईरान तेल, ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे

Published

on

Loading

बगदाद, 11 जनवरी (आईएएनएस)| इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने तेल और ऊर्जा के क्षेत्रों में अधिक सहयोग के लिए ईरान के पेट्रोलियम मंत्री बिजान जांगनेह से यहां मुलाकात की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इराकी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में महदी ने गुरुवार को दोनों देशों के लोगों के हितों की दिशा में पड़ोसी देशों के काम की प्रशंसा की।

जांगनेह ने भी इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और विकसित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अधिक सहयोग हासिल किया जा सकता है।

जांगनेह और उनका प्रतिनिधिमंडल गुरुवार सुबह इराक की राजधानी बगदाद पहुंचा। इससे ठीक एक दिन पहले ही अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इराक का दौरा किया था।

अमेरिका पिछले साल मई में 2015 ईरान परमाणु समझौते से बाहर निकल गया था और उसने सात अगस्त 2018 को ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाए थे।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending