प्रादेशिक
इलाहाबाद : मॉक ड्रिल मामले में विहिप का प्रतिनिधिमंडल आईजी से मिला
इलाहाबाद | उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद पुलिस लाइन में पुलिस की तैयारियों की जांच के लिए हुई मॉक ड्रिल में ‘दंगाइयों’ के हाथ में केसरिया झंडा थमाने की शुक्रवार की घटना को लेकर पुलिस से तकरार में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी कूद गई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शनिवार को कहा कि पुलिस कप्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वह रविवार को सुभाष चौराहे पर धरना देंगे।
वाजपेयी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि दो जुलाई तक लगातार सभी जनपदों में विभिन्न जगहों पर भगवा और भाजपा के झंडे के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद चार जुलाई को विधानसभा के सामने प्रदेश के सभी सांसद चौबीस घंटे के लिए धरना देंगे। इस दौरान सांसद रात में भी सड़कों पर ही सोएंगे।
लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान नमूने के तौर पर बनाए गए दंगाइयों के हाथ में केसरिया झंडा देकर पुलिस कप्तान ने भारत की त्याग और तपस्या का अपमान किया है। इसे साधु-संतों के साथ-साथ देश के बहुसंख्यकों की भावना को ठेस पहुंचा है। उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। सपा सरकार इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो मान लिया जाएगा कि उसी के इशारे पर केसरिया झंडे का अपमान किया गया है।
वाजपेयी ने कहा, “गांधी जी के तीन बंदर जिस तरह जो चाहते वही देखते, सुनते और बोलते थे, उसी तरह सपा सरकार के अधिकारी हैं। सरकार जब पत्रकार जगेंद्र सिंह के मामले में कोई प्रतिक्रया नहीं दे सकी तो केसरिया झंडे के अपमान के बारे में कोई प्रतिक्रया देगी, ऐसी उम्मीद करना बेमानी है।” इधर, इलाहाबाद के कमिश्नर राजन शुक्ल ने इस बारे में जिलाधिकारी और एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अवलोकन के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर शासन को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी। मॉक ड्रिल में केसरिया झंडा के इस्तेमाल पर इससे पहले विहिप ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के.एस. इमैनुअल के खिलाफ प्रदर्शन किया।
नाराज कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आईजी कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ती देख आईजी ने सबको वार्ता के लिए बुलाया। विहिप कार्यकर्ताओं ने आईजी से इलाहाबाद के एसएसपी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के साथ ही सामूहिक रूप से माफी मांगने की मांग की। कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनीत वर्मा ने कहा कि एसएसपी ने हिंदू जनमानस की आस्था एवं विश्वास के प्रतीक ‘भगवा ध्वज’ को छद्म दंगाइयों के हाथ में देकर उसका अपमान किया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को इलाहाबाद में हुई मॉक ड्रिल में डमी दंगाई केसरिया झंडा लहराते दिखे थे। पुलिस ने ‘दंगाइयों’ की पहचान के लिए उनके हाथों में केसरिया झंडा थमाया था। डमी दंगाइयों ने पुलिस को जमकर छकाया था। सपा सरकर वैसे भी दंगों के लिए भाजपा व इसके सहयोगी संगठनों को जिम्मेदार ठहराती रही है।
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने निकाला नया नारा…. ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर विधानसभा के मोरना क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। बटेंगे तो कटेंगे के बाद यहां उन्होंने नए नारा देते हुए कहा कि जहां दिखा सपाई, वहां बिटिया घबराई।
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मै यहां भाषण कर रहा था तब पब्लिक के बीच से एक नारा आ रहा था। वह नारा था, 12 से 2017 के बीच में एक नारा चलता था, जिस गाड़ी पर सपा का झण्डा समझो उस पर बैठा है कोई। इसके आगे जनता के बीच से आवाज आई कि ..गुण्डा।
इसके आगे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाईयों बहनों आज मै कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। मुख्यमंत्री प्रदेश की उन घटनाओं का जिक्र किया जिसमें बेटियों के साथ बलात्कार हुआ और उसमें सपा से जुड़े लोग आरोपित पाए गए। योगी ने कहा कि आपने इनके कारनामों को देखा होगा। अयोध्या और कन्नौज में यह नजारा देखा होगा। समाजवादी पार्टी का यह नया ब्रांड है। इनको लोकलाज नहीं है। ये आस्था के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। यह ऐसे लोग हैं जिनसे पूरे समाज को खतरा है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आज पश्चिम उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। विधान सभा की नौ सीटों पर हो रहे चुनाव में प्रचार की कमान उन्होंने खुद संभाल ली है। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और यूपी भाजपा के अध्यक्ष समेत अन्य नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन