Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

‘इस्लाम से जुड़े पूर्वाग्रहों को बढ़ावा दे रहे फेसबुक, ट्विटर’

Published

on

Loading

लंदन| विश्व की शीर्ष सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर ने नस्लवाद विरोधी समूहों द्वारा बार-बार सचेत करने के बावजूद इस्लाम से जुड़े पूर्वाग्रहों को बढ़ावा देने वाले सैकड़ों पोस्ट अब तक नहीं हटाए हैं। समाचार पत्र ‘द इंडीपेंडेंट’ में शनिवार को प्रकाशित रपट से यह जानकारी मिली।

रपट के अनुसार, रॉदरहम यौन प्रताड़ना और तेजी से विश्व पटल पर उभरे दुर्दात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा ब्रिटिश बंधकों की हत्या की घटनाओं के बाद इन सोशल साइटों पर मुस्लिमों के खिलाफ घृणा फैलाने वाले संदेशों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

पिछले चार महीनों में नस्लवाद विरोधी समूह इस तरह के दर्जनों अकाउंट और सैकड़ों पोस्ट के प्रति सोशल साइट कंपनियों को आगाह कर चुके हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है, “रिपोर्ट करने के बावजूद इनमें से अधिकांश अकाउंट अभी भी सक्रिय हैं।” विभिन्न धर्म समूहों के बीच भाइचारे के लिए काम करने वाली संस्था ‘फेथ मैटर्स’ के निदेशक फैयाज मुगल ने कहा, “फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों द्वारा नफरत फैलाने वाले, समाज को तोड़ने वाले और प्रत्यक्ष तौर पर कट्टरता फैलाने वाले संदेशों को न हटाना नैतिक रूप से अस्वीकार्य है।”

फेसबुक ने प्रत्युत्तर में कहा है, “उसका लक्ष्य विचार की स्वतंत्रता में संतुलन बनाए रखना और सुरक्षित और विश्वासपूर्ण माहौल बनाए रखना है।”

फेसबुक की प्रवक्ता ने कहा, “नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिंग, सेक्स, सेक्स के प्रति अभिरूचि, अपंगता या चिकित्सकीय परिस्थिति के आधार पर सीधे तौर पर किए गए पोस्ट के खिलाफ रिपोर्ट मिलने पर कंपनी उन्हें तुरंत हटा देती है।”
दूसरी ओर ट्विटर ने भी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने हिंसा की धमकी देने वाले संदेशों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर रखा है और कंपनी का नियम तोड़ने वाले सभी संदेशों पर निगरानी रखती है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending