Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

श्रीदेवी ने ‘बाहुबली–2’ में शिवगामी के रोल का ऑफर ठुकरा दिया था, जानिए क्‍यों

Published

on

‘बाहुबली–2’ , बॉलीवुड एक्ट्रेस, शिवगामी, फीस, बॉलीवुड

Loading

मुंबई। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक इस समय सिर्फ ‘बाहुबली–2’  की ही चर्चा हो रही है। फिल्म में कलाकारों के काम की तारीफ तो हो ही रही है, बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई के नए रिकार्ड दर्ज किए जा रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि शिवगामी के रोल के लिए पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी को अप्रोच किया गया था।

‘बाहुबली–2’ , बॉलीवुड एक्ट्रेस, शिवगामी, फीस, बॉलीवुड

यह भी पढ़ें– अमेरिका ने भी माना बाहुबली का लोहा

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने पहले इस रोल के लिए श्रीदेवी से बात की थी। उन्हें कहानी पसंद भी आई थी, लेकिन फीस पर आकर बात आगे नहीं बढ़ सकी। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने के लिए इतनी रकम की डिमांड कर दी थी जो फिल्म के बजट से बाहर था। फिल्म रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर चुकी है।

श्रीदेवी के इनकार के बाद शिवगामी का रोल साउथ की एक्ट्रेस राम्या कृष्णन को मिला। इन्‍होंने इस किरदार में बखूबी जान डाल दी। बाहुबली की जगह श्रीदेवी ने पुली मूवी को चुना जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया।

रानी शिवगामी के किरदार में राम्‍या ने अपनी अदाकारी से हर किसी को दीवाना बना दिया। अगर इस रोल के लिए श्रीदेवी ने हां कर दी होती तो फिल्म कैसी होती। जाहिर है कि कहीं न कहीं श्रीदेवी को इसकी टीस चुभ रही होगी।

वहीं ‘बाहुबली 2’ का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। 250 करोड़ रुपये की बजट से बनी इस फिल्म ने सात दिनों में दुनिया भर में 750 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। प्रभास-अनुष्का शेट्टी स्टारर ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ 2015 में आई ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ का सीक्वल है। फिल्म का पहला पार्ट 180 करोड़ रुपये के बजट में बना था और फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 650 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

 

मनोरंजन

मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन

Published

on

Loading

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।

चार महीने में ही हो गया था तलाक

सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।

 

Continue Reading

Trending