Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

इस ACTOR ने बदली थी सलमान की किस्मत, नाम सुन आपको भी लगेगा झटका

Published

on

Loading

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान कितने दिलदार है ये तो हर कोई जानता है। कहते है कि सलमान जिस चीज पर अपना हाथ रख दें वो सोना हो जाती है, लेकिन क्या आप जानते है कि सलमान की जिंदगी और किस्मत के तारों को किसने चमकाया।

Image result for सलमान खानअगर नहीं तो आइये बताते है आपको आखिर कौन है वो, जिसने सलमान के फ़िल्मी सितारों को हमेशा के लिए चमका दिया था।

Image result for सलमान खानदरअसल, सलमान खान की ‘वॉन्टेड’ 2009 में रिलीज हुई थी, और इस फिल्म ने बॉलीवुड के सुल्तान की किस्मत ही बदल डाली। इस एक्शन फिल्म से सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रफ्तार पकड़ी कि फिर वे रूके ही नहीं।

सलमान का करियर चमकाने वाले साउथ सुपरस्टार की फिल्म का First Look रिलीज, Dashing अवतार में आए नजरबता दें कि ये फिल्म तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू की सुपरहिट फिल्म ‘पोकिरी (2006)’ पर आधारित थी। सुपरस्टार महेश बाबू की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक 26 जनवरी के मौके पर रिलीज कर दिया गया है। ‘भारत आने नेनु’ नाम की इस फिल्म में महेश बाबू डैशिंग लग रहे हैं और ये फोटो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी है।

Image result for सलमान खान

 

Continue Reading

अन्य राज्य

सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी

Published

on

Loading

राजस्थान। सोशल मीडिया पर अपना वीडियो या रील बनाने वालों ने इन दोनों कानून और नियम कायदों को धता बताना अपना शग़ल बना लिया है। रील के लिए कोई पहाड़ से कूद जाता है तो कोई पानी के तेज बहाव की परवाह तक नहीं करता। जयपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कुछ नौजवानों ने स्टंट की खातिर थार जीप को रेलवे ट्रेक पर उतार दिया। फिर जब थार पटरियों पर फँस गई तो उनके हाथ पांव फूल गए। पटरी पर इसी दौरान मालगाड़ी भी आ गई लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से दुर्घटना टल गई।

नशे में धुत्त तीन चार नौजवानों ने सोमवार को जयपुर के सिवांर इलाके में अपनी करतूत से लोगों को परेशानी में डाल दिया। इन युवकों ने पहले एक थार जीप किराए पर ली और उसे लेकर रेलवे ट्रेक पर पहुंच गए। इरादा था ट्रेक पर जीप दौड़ाने का। लेकिन अचानक थार फँस गई पटरियों के बीच। इसी दौरान कनकपुरा रेलवे स्टेशन की तरफ़ से एक मालगाड़ी को आता देख थार में सवार कुछ युवक तो उतरकर भाग गए लेकिन ड्राइवर बैठा रहा। इस बीच मालगाड़ी के लोको पायलट ने थार को ट्रैक पर देखकर ब्रेक लगा दिए जिससे जान माल का नुकसान होने से बच गया। इस दौरान वहाँ आरपीएफ के जवान और स्थानीय लोग भी पहुँच गए और सबने मिलकर ट्रैक से थार जीप को हटाया। लेकिन ये क्या जैसे ही थार ट्रैक से बाहर आई ड्राइवर उसे मौके से भगाकर ले गया । रास्ते में कई वाहनों और दुपहिया को टक्कर मारी लेकिन रुका नहीं। एक जगह बजरी के ढेर पर थार चढ़ गई लेकिन ड्राइवर ने रफ़्तार कम नहीं की और फ़रार हो गया।

 

इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर थार जीप लावारिस खड़ी मिली। पुलिस में जीप को जब्त कर उसके मालिक की तलाश शुरू की तो पता चला कि थार को पारीक पथ सिंवार मोड़ निवासी कुशाल चौधरी चला रहा था।वो इस जीप को बेगस से किराए पर लेकर आया था। कुशल चौधरी अभी भी फ़रार है इस संबंध में आरपीएफ की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवे प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 153 के अलावा धारा 147 और 174 में मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश जारी है। ये सभी ग़ैर जमानती धारा है इनके तीन साल तक की क़ैद का प्रावधान है।

Continue Reading

Trending