Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

ईयू, ईईयू के बीच मुक्त व्यापार क्षेत्र का हिमायती रूस

Published

on

Loading

मास्को| रूस ने कहा है कि वह यूरोपीय संघ (ईयू) और यूरेशियन इकॉनॉमिक यूनिट (ईईयू) के बीच मुक्त व्यापार क्षेत्र के पक्ष में है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शनिवार को यह बात कही। लावरोव ने कहा, “काम जारी है और यह कूटनीति का एक हिस्सा है। मुझे विश्वास है कि हम एक ऐसे बिंदु पर पहुंच जाएंगे, जिसे एकीकरण का एकीकरण कहा जाता है।”

मई में कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में बेलारूस, कजाकिस्तान और रूस के बीच हुए एक शिखर सम्मेलन में ईयू की तर्ज पर ईईयू गठबंधन बनाने से संबंधित विचार पर सहमति बनी थी। लावरोव ने कहा कि यह विचार अब दिसंबर में स्विटजरलैंड के बासेल में होने वाली ‘यूरोपीय सुरक्षा और सहयोग संगठन’ (ओएससीई) की बैठक में रखा जाएगा। लावरोव ने कहा कि यूरोप और एशिया प्रशांत क्षेत्र के बीच पुल बनाने में ईईयू की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहेगी।

उनके मुताबिक जर्मनी के विदेश मंत्री फ्रैंक-वाल्टर स्टीमियर ने भी ईयू और ईईयू के बीच वार्ता का समर्थन किया है। रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि ईयू रूस का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और यूरोप के साथ सहयोग को खारिज कर कोई अपना नुकसान नहीं करना चाहेगा। लावरोव ने कहा, “हमारी अर्थव्यवस्था को तो प्रतिबंधों से क्षति पहुंचा ही है, लेकिन यह स्थिति उन देशों की अर्थव्यवस्थाओं की भी है, जिन्होंने प्रतिबंध लगाए हैं।”

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending