अन्तर्राष्ट्रीय
ईरान से प्रतिबंध हटाने के लिए मसौदे पर काम शुरू
विएना | ईरान व विश्व की छह शक्तियों (पी5प्लस1 समूह) ने तेहरान पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के लिए मसौदे की रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दिया है। ईरान के एक वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार ने यह जानकारी दी। समाचार चैनल प्रेस टेलीविजन ने ऑस्ट्रिया की राजधानी में पी5प्लस1 समूह के साथ बैठक के बाद ईरान के कानूनी व अंतर्राष्ट्रीय मामलों के उप विदेश मंत्री अब्बास इराकची के हवाले से कहा कि ईरान विरोधी प्रतिबंधों को हटाने के संबंध में अमेरिकी वार्ताकार प्रतिनिधिमंडल ने ईरानी परमाणु दल को बेहद उपयोगी स्पष्टीकरण दिए।
उन्होंने कहा, “इस बार हम केवल प्रतिबंधों के सवालों पर काम करेंगे, जबकि कई अन्य मुद्दों पर हम कुछ महीने पहले काम कर चुके हैं। मेरे हिसाब से पिछले साल जुलाई में। हमने अपने मसौदे के कुछ हिस्सों की रूपरेखा पहले ही तैयार कर ली थी।” इराकची ने कहा, “हम अतीत में कुछ मसौदा तैयार कर चुके हैं, लेकिन उस वक्त हमें इसे रोकना पड़ा था, क्योंकि कुछ बड़े मुद्दों पर सहमति नहीं बनी थी। लेकिन अब लगभग सभी मुद्दों पर सहमति बन चुकी है। अब हम इन सहमतियों को समझौते के मसौदे के रूप में लिखित तौर पर दर्ज करेंगे। हमने प्रतिबंधों से शुरू किया है और अगली बार अन्य मुद्दों पर आगे बढ़ेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी व यूरोपीय वार्ताकारों ने प्रतिबंधों को हटाने के लिए कुछ संशयात्मक स्थितियों का समाधान किया है। उल्लेखनीय है कि तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान तथा पी5प्लस1 समूह -अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, रूस तथा जर्मनी ने अंतिम दौर की वार्ता तेज कर दी है।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप को मनमानी करने पर 103 के बदले देने पड़ेंगे 35,453 रु, जानें क्या है पूरा मामला