IANS News
उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण रोकने का व्यापक स्वागत
वाशिंगटन/बीजिंग/टोक्यो, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिका, चीन, जापान ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण और अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण (आईसीबीएम) कार्यक्रम रद्द करने के फैसले का स्वागत किया है।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम तत्काल रोकने की घोषणा की।
एफे न्यूज ने किम के हवाले से कहा, उत्तर कोरिया में 21 अप्रैल से परमाणु परीक्षण और अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण नहीं होंगे।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के इस निर्णय को ‘बड़ी प्रगति’ बताया है।
ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, उत्तर कोरिया सभी परमाणु परीक्षणों को रद्द करने और एक प्रमुख परमाणु प्रक्षेपण केंद्र को बंद करने के लिए राजी हो गया है। यह उत्तर कोरिया और दुनियाभर के लिए बहुत अच्छी खबर है। बड़ी प्रगति! अब हमारी बैठक का इंतजार है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने भी उत्तर कोरिया के निर्णय का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने शनिवार को इस संबंध में बयान दिया।
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी उत्तर कोरिया के निर्णय को सकारात्मक बताया और देश से संपूर्ण निरशस्त्रीकरण की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
एफे न्यूज ने प्रसारक एनएचके के हवाले से कहा, आबे ने जोर देकर कहा कि स्थिति की समीक्षा की जरूरत है और क्या इस घोषणा के बाद हथियारों व सामूहिक विनाश के हथियार व मिसाइलों को पूर्ण रूप से परित्याग किया जाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा, फ्लोरिडा में इस सप्ताह के शुरुआत में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बैठक में जापान और अमेरिका ने उत्तर कोरिया के साथ पैदा होने वाली विभिन्न परिप्रेक्ष्य में संभावित समन्वित क्रियाओं के संबंध में चर्चा की थी।
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने कहा, हालात तेजी से बदल रहे हैं और अंतर्राष्ट्रीय माहौल में परिवर्तन दिखाता है कि हथियार परीक्षणों की अब जरूरत नहीं रह गई है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
प्रादेशिक3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
वीडियो1 day ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर किया रॉकेट से हमला, वीडियो आया सामने
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सीएम आतिशी ने जारी किया आदेश