Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर यूएन सुरक्षा परिषद करेगा विचार

Published

on

उत्तर कोरिया, मिसाइल परीक्षण, यूएन सुरक्षा परिषद, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद

Loading

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर यूएन सेक्‍योरिटी कौंसिल की बैठक बुलाई

संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने रविवार को हुए उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तत्काल बैठक का आह्वान किया है। यह बैठक मंगलवार को होने जा रही है।

उत्तर कोरिया, मिसाइल परीक्षण, यूएन सुरक्षा परिषद, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद

समाचार एजेंसी एफे ने उत्तर कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया की सेना ने स्थानीय समयानुसार शाम 4.59 बजे पुकचांग के पास पूर्वी दिशा की ओर मिसाइल का परीक्षण किया।

उत्तर कोरिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मिसाइल 560 किलोमीटर की ऊंचाई तक गई और इसने 500 किलोमीटर तक का सफर तय किया।

अमेरिकी प्रशांत कमान ने कहा कि यह मिसाइल जापानी सागर में जा गिरी और सभी संकेतों से पता चलता है कि यह मध्यम दूरी की मिसाइल थी। राजनयिक अधिकारियों ने मंगलवार को होने वाली सुरक्षा परिषद की बैठक के एजेंडे के बारे में नहीं बताया। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने इस मिसाइल परीक्षण को सफल करार दिया है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending