IANS News
उपराज्यपाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य में आप सरकार की सराहना की
नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)| दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को बजट सत्र के पहले दिन दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों पर जोर दिया।
बैजल ने अपने 20 मिनट के भाषण में से आधा समय शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के कामकाज पर दिया।
बैजल ने कहा कि 2017-18 में दिल्ली का सकल राज्य घरेलू उत्पादन (जीएसडीपी) 11.22 प्रतिशत बढ़ा है।
बैजल ने कहा, 2017-18 में दिल्ली का सकल राज्य घरेलू उत्पादन (जीएसडीपी) 6,86,017 करोड़ रुपये है जो 2016-17 में 6,16,826 करोड़ रुपये था।
उन्होंने कहा कि 2017-18 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 3,29,093 रुपये होने के आसार हैं। 2016-17 में यह 3,00,793 रुपये थी।
बैजल ने केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के सार्वजनिक सेवाओं के घर-घर पहुंचाने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि यह सुशासन का प्रचार करने के लिए किया गया था।
शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यो पर बैजल ने कहा कि मौजूदा विद्यालयों में 6,400 अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण किया गया और कई सारे कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए।
बैजल ने कहा, कक्षाओं समेत सभी विद्यालयों में सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम को बेहतर करना प्रस्तावित है। इसके जरिए माता-पिता घर में बैठे स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की निगरानी कर सकेंगे।
उपराज्यपाल ने कहा कि 9वीं कक्षा में छात्रों के फेल होने की प्रवृत्ति को समाप्त करने के लिए सरकार द्वारा ‘चुनौती 2018’ नामक नई पहल शुरू की गई। इससे छठी और आठवीं कक्षा के छात्रों में सीखने की क्षमता में होने वाली कमी को दूर किया गया।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यो का उल्लेख करते हुए बैजल ने कहा, नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करना दिल्ली सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
बैजल ने कहा, स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में 36 मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल हैं। इनमें छह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल हैं जिनमें 11,000 बिस्तर (बेड) की सुविधा उपलब्ध है।
बैजल ने साथ ही सामाजिक कल्याण, सड़क परिवहन, आवास और पानी और बिजली के क्षेत्र में दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कार्यो का उल्लेख किया।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल3 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
नेशनल4 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात