प्रादेशिक
उप्र : अब सिटी बसों की हेल्पलाइन सेवा
लखनऊ। महानगरीय परिवहन सेवा के यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड हेल्पलाइन सेवा शुरू करेगा। हेल्पलाइन सेवा के लिए प्रबंधन ने दूर संचालन कंपनियों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। सिटी बस हेल्पलाइन सेवा के लिए अब तक बीएसएनएल व यूपी डेस्को ने रुचि दिखाई है। इन कंपनियों के अधिकारियों ने हेल्पलाइन सेवा के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक ए. रहमान से मुलाकात भी की है। आने वाले कुछ दिनों में बीएसएनएल की ओर से हेल्पलाइन सेवा के आने वाले खर्च के ब्योरे का प्रजेंटेशन भी किया जाएगा।
प्रबंध निदेशक रहमान ने बताया कि हेल्पलाइन सेवा के लिए बीएसएनएन व यूपी डेस्को के लोगों से बातचीत चल रही है। बीएसएनएल की ओर से हेल्पलाइन सेवा के लिए आने वाले खर्च का प्रजेंटेशन जल्द किया जाएगा। हेल्पलाइन सेवा के लिए यूपी डेस्को ने भी रुचि दिखाई है। जिन कंपनियों की खर्च की दर सबसे कम होगी, उन्हें हेल्पलाइन सेवा का काम मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सिटी बस के लिए जगह की कमी को देखते हुए संबंधित कंपनी को हेल्पलाइन सेवा के लिए जगह के इंतजाम की भी बात बताई गई है। हेल्पलाइन सेवा के लिए तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई जाएगी।
रहमान ने बताया कि महानगरीय परिवहन सेवा का कोई हेल्पलाइन नंबर न होने के चलते अभी शिकायत संबंधी सारे फोन एमडी के पास आते हैं। इस वजह से हेल्पलाइन सेवा की जरूरत महसूस की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन सेवा पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक स्तर से कराया जाएगा। हेल्पलाइन सेवा पर आने वाली शिकायतों को संबंधित डिपो के एआरएम को भेजी जाएंगी। शिकायतों का एआरएम स्तर पर निपटारा होने के बाद हेल्पलाइन सेवा के जरिए शिकायत के निस्तारण की जानकारी शिकायतकर्ता को दी जाएगी।
प्रादेशिक
सीएम नायब सैनी का भगवंत मान पर निशाना, कहा- चंडीगढ़ पर हमारा हक
चंडीगढ़| चंडीगढ़ में हरियाणा की नई विधानसभा बनाने के मुद्दे पर सियासत तेज होती जा रही है. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब सीएम भगवंत मान के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने SYL का पानी रोका, अब विधानसभा के ऊपर आ गए. चंडीगढ़ पर हरियाणा का हक है. आपको लोगों के हित के लिए काम करना चाहिए. इस प्रकार से द्वेष खड़ा करना और ध्यान डायवर्ट करना ये न तो आपको शोभा देता, ना किसी और को शोभा देता है आप लोगों के हित में काम करिए.
सीएम सैनी ने कहा कि मैं भगवंत मान से कहना चाहता हूं कि आप किसानों की फसलें खरीद सकते थे, आप उन्हें एमएसपी नहीं दे रहे हैं, किसानों की फसल को खरीदी नहीं जा रही और ध्यान डायवर्ट करने में लगे हैं. कहते हैं कि हमें यहां (चंडीगढ़) विधानसभा नहीं बनाने देंगे, क्यों क्या यहां हमारा हक नहीं है. हमारा चंडीगढ़ पर हक है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील करूंगा कि आप पंजाब के किसान के हित में कदम उठाएं, हमें भी अच्छा लगेगा. इस प्रकार की बातें क्यों करते हैं कि हमने पानी रोक दिया, हम इन्हें विधानसभा नहीं बनाने देंगे, इसका क्या मतलब है. ये कोई मतलब नहीं है. समझदारी से काम लेना चाहिए. पंजाब के लोग हरियाणा के लोगों से प्यार करते हैं, अलग हुए तो कोई दिक्कत थोड़े ही हुई है. ये थोड़े ही होता है कि आप रास्ता रोकने की बात करेंगे, अपनी घटिया राजनीति को आप इसमें घसीट रहे हैं.
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम