Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

उप्र : किसानों की खड़ी फसल रौंद रहे अवैध बालू लदे ट्रक

Published

on

Loading

 बांदा, 6 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के पैलानी क्षेत्र में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की रोक के बाद चालू सांड़ी खादर बालू खदान में पकड़े गए करीब 200 बालू भरे ओवरलोड ट्रकों को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) द्वारा शनिवार को छोड़े जाने का कथित आरोप एक समाजसेविका ने लगाया है।

  समाजसेविका उषा निषाद की अगुवाई में शुक्रवार को कई गांवों के करीब 200 किसानों ने मंडल आयुक्त (कमिश्नर) से मिलकर फसल को रौंदकर ओवरलोड बालू भरे ट्रक निकालने की शिकायत की थी।

निषाद ने रविवार को कहा, “कमिश्नर के आदेश पर उपजिलधिकारी पैलानी शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ जांच-पड़ताल करने पहुंचे, लेकिन बालू खदान से तीन किलोमीटर दूर बने खदान मालिक के चेक पोस्ट और रवन्ना कार्यालय में ही रुक गए और यहां ओवरलोड करीब 200 ट्रकों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के बजाए खदान आवंटी के साथ अपने दफ्तर लौट गए हैं।”

निषाद ने कहा, “नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने अमित उपाध्याय की अपील संख्या-263/2018 में पारित 17 दिसंबर के आदेश में खनन पर जिले की जिन छह बालू खदानों पर रोक लगाई है, उसमें यह खदान भी शामिल है। लेकिन, अधिकारियों के संरक्षण से प्रतिबंधित सभी छह बालू खदानों में अवैध खनन हो रहा है।”

उपजिलाधिकारी के साथ जांच में शामिल सदर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) कुलदीप गुप्ता ने कहा, “ओवरलोड ट्रकों या बालू के अवैध खनन पर पुलिस तबतक कोई कार्रवाई नहीं कर सकती, जब तक संबंधित उपजिलाधिकारी का निर्देश नहीं मिल जाता। सांड़ी खादर बालू खदान से दूर पाए गए ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश उपजिलाधिकारी ने नहीं दिया, इसलिए करीब 200 ओवरलोड ट्रक छोड़ दिए गए हैं।”

उन्होंने कहा, “अवैध खनन या ओवरलोडिंग पर पुलिस से ज्यादा उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी बनती है।”

इस संबंध में जिलाधिकारी बांदा और उपजिलाधिकारी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया।

गौरतलब है कि पैलानी क्षेत्र के सैकड़ों किसान पिछले कई दिनों से बालू माफियाओं से खेतों में खड़ी अपनी फसल बचाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने किसानों की बात अनसुनी कर दी है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending