Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

उप्र : कुशीनगर में 289 मजदूरों को ही मिला 100 दिन का रोजगार

Published

on

Loading

कुशीनगर, 8 मार्च (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मनरेगा योजना में 3.10 लाख मजदूर पंजीकृत हैं, इनमें से 2.10 लाख मजदूर सक्रिय हैं। मगर अभी तक इनमें से 289 मजदूरों को ही सौ दिन रोजगार मिल पाया है, जबकि मनरेगा योजना में मजदूरों को सौ दिन रोजगार देने की गारंटी है।

मनरेगा योजना में मजदूरों को सौ दिन गांव में काम देने की गारंटी है। काम नहीं दे पाने पर मजदूरों को मजदूरी की रकम भत्ते के रूप में देने का नियम है। लेकिन इस वित्तीय वर्ष में अब तक महज 289 मनरेगा मजदूरों को ही सौ दिन का रोजगार मिल पाया है।

अगर सक्रिय मजदूरों की बात करें तो 2.10 लाख मजदूरों में से 96 हजार मजदूरों को रोजगार मिला है। इसमें दस दिन से लेकर सौ दिनों तक रोजगार पाने वाले मजदूर शामिल हैं।

मनरेगा के तहत एक से 15 दिन के बीच रोजगार पाने वाले 25,286 मजदूर, 15 से 30 दिन के बीच 28 हजार, 31 से 40 दिन के बीच 10,868 मजदूर , 41 से 50 के बीच 11,214 मजदूर, 51 से 60 दिन के बीच 7,050 मजदूर, 61 से 70 दिन के बीच 5,310 मजदूर, 71 से 80 दिन के बीच 2,541, 81 से 99 दिन के बीच 5,391 और सौ दिन रोजगार पाने वालों की संख्या 289 मजदूर है।

इस संबंध में उपश्रमायुक्त पी.पी. त्रिपाठी ने आईपीएन को बताया कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत काम मांगने वाले मजदूरों को गांवों में काम दिया जा रहा है। पूरी कोशिश है कि वित्तीय साल में बचे दिनों में सक्रिय मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराया जाए। मनरेगा मजदूर अपने अपने गांव में रोजगार सेवक, सचिव व ग्राम प्रधान से काम की मांग करें। काम नहीं मिलने पर बीडीओ व मनरेगा सेल में शिकायत करें।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending