Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : जच्चा-बच्चा की मौत, अस्पताल को नोटिस

Published

on

फरुखाबाद,उत्तर प्रदेश,फरुखाबाद जिले,निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत,खिलाफ कार्रवाई

Loading

फरुखाबाद । उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद जिले के एक निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर गठित जांच समिति ने माया हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। हॉस्पिटल संचालक को नोटिस जारी किया गया है।

पुलिस के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि पैथोलॉजी जांच में खून की कमी की पुष्टि होने के बावजूद प्रसवा दुर्गा को ऑपरेशन से पहले खून नहीं चढ़ाया गया। ऑपरेशन से पूर्व महिला का प्लेटलेट्स काउंट मात्र 2800/सीएम पाया गया था। जांच समिति ने इसे चिकित्सक की लापरवाही माना है। दूसरी बात यह कि ऑपरेशन से पूर्व महिला के परिजनों से सहमति नहीं ली गई थी। सहमतिपत्र पर पड़ोस के बेड पर भर्ती एक मरीज के भाई से हस्ताक्षर करा लिए गए थे। जांच समिति का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ‘वेजाइनल टियर’ होना यह स्पष्ट करता है कि प्रसव किसी अप्रशिक्षित कर्मचारी द्वारा कराया गया, या डॉक्टर ने प्रसव के दौरान ध्यान नहीं दिया।

हॉस्पिटल संचालक द्वारा जांच टीम को उपलब्ध कराई गई 21 कर्मचारियों की सूची में से केवल दो कर्मचारी संकेत व संगीता को प्रशिक्षित बताया गया। अप्रशिक्षित दो कर्मचारियों के नाम नहीं दिए गए थे। शेष कर्मचारियों के नाम सीएमओ कार्यालय में दर्ज ही नहीं हैं। सीएमओ डॉ.राकेश कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर हॉस्पिटल संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तीन दिन में संतोषजनक जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending