Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : जालौन में हिंसक झड़प, 1 की मौत, कई घायल

Published

on

Loading

लखनऊ| उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में शनिवार को एक समुदाय के दो गुटों के बीच आपस में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। विवाद के बाद से इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। हालात से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बताया कि जालौन कोतवाली के तोपखाना मोहल्ले में दो पक्षों के बीच सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री को लेकर विवाद हो गया। तकरार बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान किसी ने गोली चला दी, जिसमें नफीस शाह की गोली लगने से मौत हो गई और लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, घायलों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया और गंभीर रूप से घायल मकबूल व रियाजुउद्दीन को झांसी मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने अस्पताल का दौरा कर घायलों से घटना की जानकारी ली। सक्सेना ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

IANS News

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा ने शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.” सपा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हम सबके आदर्श ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर शत शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ एक्स ‘ पर पोस्ट पर कहा, समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमनI

 

Continue Reading

Trending