Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : ट्रैक्टर-ट्रॉली ट्रक से भिड़ी, 14 घायल

Published

on

बहराइच,उत्तर प्रदेश,अस्पताल,सिद्धार्थनगर,जयमुन निशा

Loading

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच-गोंडा मार्ग के खुटेहना चौराहे के पास बाले मियां की बारात से वापस लौट रही जायरीनों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमें 14 जायरीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी जायरीन सिद्धार्थनगर व गोंडा जिले के निवासी बताए जाते हैं। पुलिस के अनुसार, जेठ माह में बाले मियां की बारात निकालने की रवायत है। इसमें शामिल होने के बाद जायरीनों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खुटेहना चौराहे के पास सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार माधुरी देवी (40), सुंदरी देवी यादव (60), नीलम यादव (22), खुशबुन्निशां (65), गौरा देवी (45), शहबुन्निशां (40) निवासी ग्राम हल्लौर डुमरियागंज सिद्धार्थनगर तथा गोंडा की शांति देवी (45), झिनका (60), असलम (45), इनायत उल्ला (60), बरकत अली (25), शाकरून निशा (40), जयमुन निशा (60) समेत डेढ़ दर्जन जायरीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

प्रादेशिक

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending