IANS News
उप्र : तेजस्वी मिले अखिलेश से, भाजपा पर बरसे
लखनऊ, 14 जनवरी (आईएएनएस)| बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने यहां पहुंचे। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि इस समय देश में अघोषित इमरजेंसी है। देश के संविधान से छेड़छाड़ हो रही है, सत्ताधारी पार्टी लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है।
सपा-बसपा गठबंधन के लिए अखिलेश को बधाई देते हुए तेजस्वी ने कहा, “ये ऐतिहासिक फैसला है। बिहार में भी लालू जी और नीतीश जी एकजुट हुए थे। कोई नहीं सोचता था कि ऐसा होगा, लेकिन हुआ। महागठबंधन को चुनाव में भारी सफलता मिली, लेकिन बाद में नीतीश जी का मन बदल गया। उन्होंने भाजपा से गठबंधन कर लिया।”
उन्होंने आगे कहा, “सीबीआई, ईडी सब भाजपा के अलायंस पार्टनर हैं, लालू जी इसीलिए जेल में हैं। मोदी जी उनको खतरा समझते थे। आज देखिए, कैसा माहौल है! एक्टर को गाली दी जा रही है, कहा जा रहा है पाकिस्तान चले जाओ। मुझ पर भी मुकदमा किया गया। जब मैं 13 साल का था, मेरी मूंछ भी नहीं आई थी, तब का मुकदमा अभी झेल रहा हूं।”
तेजस्वी ने कहा, “लालू जी ने जिस गठबंधन की कल्पना की थी, आज वह साकार हुई है। अखिलेश जी और मायावती जी को उन्होंने धन्यवाद किया है।”
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा, “मायावती और अखिलेश जी की ओर से लिए गए फैसले का जनता ने स्वागत किया है। जनता भाजपा से खुश नहीं है। सत्ताधारी लोग बाबा साहब के संविधान को खत्म कर नागपुर का कानून लागू करना चाहते हैं।”
तेजस्वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार की तरह अब झारखंड में भी कई राजनीतिक दल एकजुट होने लगे हैं। भाजपा देशभर में नागपुर का कानून लागू करना चाहती है, इसलिए उसे हर हाल में रोकना होगा।
उन्होंने कहा कि देश में आज जो खतरा मंडरा रहा है, वह इसलिए कि अंग्रेजों के गुलाम सत्ता पर काबिज हैं। आर्थिक तौर पर आरक्षण देने की बात जो अब ये कह रहे हैं, वह आरएसएस का ही एजेंडा है।
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोग संविधान की जगह गोलवरकर की किताब ‘बंच ऑफ थॉट्स’ को रखना चाहते हैं। विपक्षी गठबंधन के बाद यूपी और बिहार से भाजपा का सफाया तय हो चुका है। गोरखपुर में मुख्यमंत्री और फूलपुर में उपमुख्यमंत्री अपनी सीट नहीं बचा पाए। पूरी ताकत लगाने के बावजूद कैराना में हार गए। जनता इन्हें पहले ही सबक सिखा चुकी है।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने कहा कि यह संदेश पूरे देश में गया है कि यूपी और बिहारी ही तय करेगा कि केंद्र की सत्ता में कौन बैठेगा। बिहार, झारखंड और यूपी को मिलाकर 134 सीटें हैं। इन तीनों राज्यों से एनडीए के पास अभी 118 के आसपास सीटें हैं।
तेजस्वी ने कहा, “2015 के विधानसभा चुनाव में मोदी जी बिहार को ठगने आए थे। उन्होंने बिहार की बोली लगाई, कहा 70 हजार, 80 हजार करोड़ दूं या 90 हजार करोड़, चलिए सवा सौ करोड़ का पैकेज देता हूं। चार साल गुजर गए। प्रधानमंत्री के मुंह से निकली बात का क्या हुआ? मैं नीतीश जी से पूछता हूं कि मोदी जी धोखा देकर चले गए। एक पैसा नहीं दिया उस पैकेज का, स्पेशल स्टेटस भी नहीं दिया। आप चुप क्यों हैं?”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। आज भीड़ में हत्या हो रही है। असली जातिवादी भाजपा-आरएसएस के लोग हैं। देश को एक रास्ता, सही दिशा दिखाने के लिए अखिलेश जी और मायावती जी ने जो कदम उठाया है, इसके लिए उन्हें बधाई देने मैं पटना से यहां आया हूं।”
तेजस्वी ने कहा, “आजकल नकारात्मक पब्लिसिटी की जा रही है। चौकीदार ने देश के साथ धोखा किया है। जनता मोदी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी। हम यहां इस गठबंधन को समर्थन देंगे और भाजपा का सफाया होगा।”
वहीं, सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि पूरे देश कि जनता भाजपा सरकार से नाराज है। युवाओं को नौकरी का कोई भरोसा नहीं है। नोटबंदी और जीएसटी ने देश के व्यापारियों को संकट में डाल दिया। यूपी में गठबंधन की खुशी पूरे देश में है।
उन्होंने कहा, “दिल्ली से कलकत्ता तक लोग भाजपा के खिलाफ खड़े हैं। दिल्ली-कलकत्ता के बीच अगर बुलेट ट्रेन दे देते तो शायद लोग खुश हो जाते। लेकिन बुलेट ट्रेन अगर आएगी भी तो अहमदाबाद से मुंबई तक ही चलेगी। हमने दिल्ली से पटना और रांची के लिए मांगी थी, इसलिए देश नराज है।”
योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, “हमारे सीएम कितन अच्छे हैं! भाजपा का संदेश देते हैं, कहते हैं ठोक दो। भाषा इतनी संयमित है कि सांप-छछुंदर की बात करने लगते हैं। चुनौती देते हैं, कहते हैं कि दम हो तो आकर दिखा दो। जनता ने गोरखपुर, फूलपुर, कैराना में दम दिखा दिया। हम क्यों नाक रगड़ेंगे, हमारी सरकार थोड़े ही जा रही है, जिसकी जा रही है वो रगड़े।”
सपा प्रमुख ने कहा, “हमें उम्मीद है, लोकसभा के लिए जिस समय मतदान होगा, यूपी के व्यापारी, किसान, गरीब भाजपा को उखाड़ फेकेंगे।”
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल3 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला