Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

उप्र : नशेड़ी ने मूसल से कुचल कर मां-बाप, बुआ की हत्या की

Published

on

Loading

इटावा, 29 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक नशेड़ी विक्षिप्त बेटे ने मूसल से कुचल कर अपने ही माता-पिता और बुआ की हत्या कर दी। अपराध को अंजाम देने के बाद दीपकांत ने थाने जाकर समर्पण कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार तड़के पांच बजे बसरेहर थाना क्षेत्र के अभिनयपुरा गांव निवासी नाहर सिंह (57) के मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे दीपकांत ने अपने पिता, मां जावित्री देवी (55), बुआ कमला देवी (52) की मूसल से कुचल कर हत्या कर दी, जिसके बाद उसने थाने जाकर पुलिस को मामले की जानकारी दी और समर्पण कर दिया।

इसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची, जहां चारों तरफ खून के धब्बे मिले और अंदर तीन लाशें बुरी तरह से कुचली हुई जमीन पर पड़ी थीं।

पुलिस के अनुसार, हत्या के समय दीपकांत की पत्नी भी घर में मौजूद थी। दीपकांत की पत्नी ने बताया कि सुबह उठते ही पति का मां-बाप से मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद वह अपना काम करने लगी। कुछ देर में चीखने-चिल्लाने की आवाजें आईं, तब तक मां सावित्री देवी और बुआ कमला देवी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मूसल बरामद कर दीपकांत को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, दीपकांत नशे का आदी है, घर के लोग उसे नशा छोड़कर कुछ काम करने को कहते थे, जिसके कारण उसकी परिवार से नहीं बनती थी।

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 25 नवंबर 2024 को घोषित कर दिए गए हैं। मतगणना नॉर्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस रूम में शुरू हुई थी ,जो अब खत्म हो चुकी है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव इन चार पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बता दें कि डूसू चुनाव 27 सितंबर को हुए थे, जिसमें 1.45 लाख योग्य उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया था।

रौनक खत्री बने नए अध्यक्ष

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर NSUI तो उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर ABVP के प्रत्याशी भानू प्रताप जीते। तो वहीं, सचिव पद पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की, इसके अलावा, संयुक्त सचिव पद पर NSUI लोकेश ने जीत दर्ज की हैष।

Continue Reading

Trending