प्रादेशिक
उप्र : निजी डॉक्टर हड़ताल पर, सरकारी अस्पतालों में अलर्ट
लखनऊ | उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में डॉक्टर राहुल गुप्ता पर हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की अपील पर शुक्रवार को उप्र में निजी डाक्टर हड़ताल पर हैं। हड़ताल सुबह आठ से रात आठ बजे तक रहेगी। हड़ताल को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में अलर्ट घोषित किया गया है। इलाहाबाद में डॉक्टर रोहित गुप्ता पर जानलेवा हमले के साथ ही अपनी अन्य मांगों को लेकर प्रदेश भर के आईएमए के डॉक्टर शुक्रवार को हड़ताल पर हैं। इनको उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आश्वासन पर भी भरोसा नहीं है।
इनकी मांग इलाहाबाद के डाक्टर रोहित गुप्ता पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के साथ ही इलाहाबाद के स्वरूप रानी अस्पताल के डा. दिलीप चौरसिया व डा़ मनीषा द्विवेदी का निलंबन रद करने की है। इसके अलावा पंजीकरण तथा निगरानी के नाम पर अस्पतालों एवं डायग्नोस्टिक सेंटर में सीएमओ का हस्तक्षेप बंद करने, डा. रोहित गुप्ता पर जानलेवा हमला करने वालों पर संशोधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तथा इस प्रकरण को लेकर आंदोलन चला रहे चिकित्सकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग भी शामिल है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कुछ दिनों पहले एक बयान में कहा था कि निजी अस्पतालों के चिकित्सकों को हर हाल में सुरक्षा दी जाएगी।
पंजाब
सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार
चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।
मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।
शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा