Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : फरेंदा उपचुनाव सपा के मणि जीते

Published

on

लखनऊ,उत्तर प्रदेश,महाराजगंज जिले,विधानसभा उपचुनाव,सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी,कांग्रेस,भाजपा,मतदान

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की फरेंदा विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने जीत दर्ज कर एक बार फिर विरोधी दलों पर धाक जमाने में कामयाबी हासिल की। इस सीट से सपा के विनोद मणि ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर 9231 मतों से जीत दर्ज की।

इस उपचुनाव में कांग्रेस के वीरेंद्र चौधरी दूसरे और भाजपा के बजरंग बहादुर सिंह तीसरे स्थान पर रहे। सपा के विनोद मणि को 64878 मत प्राप्त हुए। दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के वीरेंद्र चौधरी को 55647 मत मिले हैं, जबकि भाजपा के बजरंग बहादुर सिंह को 41247 मत प्राप्त हुए। विनोद मणि मतगणना शुरू होने के बाद से ही बढ़त बनाने में सफल रहे और उनके वोटों का प्रतिशत 37.35 रहा, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 32.04 तथा भाजपा प्रत्याशी को 23.75 प्रतिशत वोट मिले। फरेंदा विधानसभा सीट के लिए मतदान 30 अप्रैल को हुआ था, जिसमें 53.66 फीसदी मत पड़े थे।

प्रादेशिक

विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।

80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन

अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

कितने रुपये की पेशन मिलती है?

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।

Continue Reading

Trending