नेशनल
उप्र : फिसड्डी अधिकारियों पर गिरी योगी की गाज
लखनऊ, 6 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल के बाद बेहतर परिणाम न देने वाले अधिकारियों पर गाज गिराने का सिलसिला शुरू कर दिया है। योगी ने गुरुवार को 25 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। अनीता भटनागर जैन को अपर मुख्य सचिव (आयुष विभाग) के पद से अवमुक्त कर दिया गया है। अब उनके पास अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा का कार्यभार है। एस.के. दीक्षित को मंडलायुक्त आजमगढ़ से स्थानांतरण निरस्त करते हुए सचिव (आयुष विभाग) बनाया गया है।
इसी तरह अनुराग श्रीवास्तव प्रमुख सचिव ग्राम विकास बनाए गए हैं। राजशेखर को विशेष सचिव (लोक निर्माण विभाग) की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि परिवहन आयुक्त के रवींद्र नायक को हटाया गया है। के. रवींद्र नायक को आजमगढ़ मंडल का आयुक्त बनाया गया है। पी. गुरु प्रसाद परिवहन विभाग के नए आयुक्त होंगे।
राज प्रताप सिंह कृषि उत्पादन आयुक्त बनाए गए हैं। राज प्रताप को भूतत्व, खनिकर्म, बेसिक शिक्षा का भी प्रभार दिया गया है।
कुमार कमलेश प्रमुख सचिव (माध्यमिक शिक्षा), संजय अग्रवाल अपर मुख्य सचिव (नगर विकास), मुकुल सिंघल को प्रमुख सचिव (रेशम हथकरघा) और उच्च शिक्षा का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
संजीव सरन को अपर मुख्य सचिव (नियोजन) बनाया गया है, जबकि रेणुका कुमार को प्रमुख सचिव (वन, पर्यावरण) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
रिग्जियान सैम्फिल अपर मुख्य परियोजना निदेशक (विश्व बैंक) और मुख्यमंत्री के विशेष सचिव पद पर यथावत तैनात रहेंगे।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल3 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल3 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी