Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

उप्र : बाढ़ की वजह से 25 ट्रेनें निरस्त

Published

on

Loading

लखनऊ, 20 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य में बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है।

इसका असर अब ट्रेनों पर भी पड़ना शुरू हो गया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे एवं पूर्व-मध्य रेलवे के अनेक रेल खंडों पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण करीब 25 मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है। (17:37)
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया, पूर्व-मध्य रेलवे में कई जगह पर रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने की वजह से पूर्वोत्तर रेलवे ने डिब्रूगढ़ चंडीगढ़, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, जयपुर कामाख्या एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है।

उन्होंने कहा, 23, 24 एवं 27 अगस्त को 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 24 व 27 अगस्त को 12436 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 21 अगस्त को 19709 जयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस व 21 एवं 22 अगस्त को 15716 अजमेर-किषनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

संजय ने बताया कि इसके साथ ही 21, 22, 23, 24, 25, 26 एवं 27 अगस्त को 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, 21 एवं 22 अगस्त को लालगढ़ से चलने वाली लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, 21 एवं 26 अगस्त को 12435 डिब्रूगढ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 21 एवं 23 अगस्त 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस, 21 एवं 26 अगस्त को 15903 डिब्रूगढ़ टाउन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 21 अगस्त को 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस और 22 अगस्त को 12236 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा 22 एवं 26 अगस्त को 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22, 25 एवं 27 अगस्त को 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस, 22 अगस्त को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 15933 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार, 22 अगस्त को 22411 नाहरलागुन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 23 अगस्त को 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस, 23 अगस्त को 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस, 24 अगस्त को 12235 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 24 अगस्त को 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 24 अगस्त को 19710 कामाख्या-जयपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

संजय ने कहा कि 25 अगस्त को 15622 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस, 25 अगस्त को 15934 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 25 अगस्त को 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 25 अगस्त को 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस और 27 अगस्त को 19306 गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सीएम आतिशी ने जा​री किया आदेश

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश की राजधानी में दीपावली के बाद से लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाके में प्रदूषण खतरनाक हो गया है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP-3 के तहत बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल के चलने वाले चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। मुख्‍यमंत्री आतिशी सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 194(1) के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। इसके साथ ही 20,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा।

आतिशी सरकार ने जा​री किया आदेश

राजधानी में बढ़ते प्रदूषण की वजह से आतिशी सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि दिल्ली में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल एलएमवी (चार पहिया वाहन) पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अगले आदेश तक राजधानी दिल्ली में बीएस-III मानकों या उससे नीचे के दिल्ली में रजिस्‍टर्ड डीजल संचालित मध्यम माल वाहन (एमजीवी) प्रतिबंध रहेगा।

Continue Reading

Trending