IANS News
उप्र : भाजपा, अपना दल के नेताओं ने कोतवाली को घेरा
बांदा, 4 मार्च (आईएएनएस)| केंद्र व उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और अपना दल के बांदा जिले के स्थानीय नेता शनिवार को होली के हुड़दंग में वर्चस्व को लेकर देर रात तक नरैनी कोतवाली का घेराव किए रहे। बाद में पुलिस के उच्चाधिकारियों के हस्ताक्षेप से मामला सुलझ सका। नरैनी कोतवाल पंकज पांडेय ने रविवार को बताया कि शनिवार की शाम होली मिलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नरैनी मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह सेंगर मोनू और अपना दल के पदाधिकारी दीपक सोनी के बीच मामूली विवाद हो गया था, जिसके बाद भाजपा के कार्यकर्ता दीपक सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए।
कुछ ही देर बाद अपना दल से जुड़े कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचकर मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दे दी। इस बीच मोनू और दीपक को हिरासत में ले लिया गया था।
उन्होंने बताया कि करीब आठ बजे रात को भाजपा के सथानीय विधायक और एक सैकड़ा कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचकर नारेबाजी करने लगे थे। साथ ही दीपक के समर्थन में भी उनके कार्यकर्ता भी आ धमके और दोनों पक्षों के लोग घेराव जैसी स्थिति बना दी।
हालांकि पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा और अपना दल के दो स्थानीय पदाधिकारियों के बीच मामूली विवाद हुआ था, जिसमें कोतवाली में बैठ कर समझौता करा दिया गया है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह सेंगर मोनू का आरोप है कि अपना दल से जुड़े दीपक सोनी ने उनसे बदलूकी की और तमंचा लहराया था, जबकि दीपक सोनी ने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ शांतिपूर्वक लोगों से होली मिल रहे थे, भाजपा के मोनू ने जानबूझ कर तकरार की और पुलिस तक से बदसलूकी की है।
अपना दल के जिलाध्यक्ष मंगल सिंह पटेल का कहना है, हम केंद्र और राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन सरकार जरूर चला रहे हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर भाजपा के लोग हमें तवज्जो नहीं देते। शनिवार को होली मिलन में भी भाजपा के लोगों ने अपना दल को नीचा दिखाने के लिए दीपक सोनी पर हमला किया और बाद में दबाव बनाने के लिए कोतवाली का घेराव किया।
उन्होंने कहा कि पूरे मामले से पार्टी मुखिया डॉ. अनुप्रिया पटेल को अवगत करा दिया गया है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
खेल-कूद2 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन