Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : भाजपा विधायक की 9 भैंस तलाशने में जुटी पुलिस

Published

on

लखनऊ,उत्तर प्रदेश,बरेली जिले,विधानसभा सीट,भारतीय जनता पार्टी,विधायक धर्मपाल सिंह,फार्महाउस

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के आंवला विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक धर्मपाल सिंह के फार्महाउस से सोमवार देर रात कुछ लोग नौ भैंसें चुराकर ले गए। तीन थानों की फोर्स विधायक की भैंसों को खोजने में जुट गई हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात विधायक के फार्महाउस पर आए कुछ चोरों ने धावा बोल दिया। उन्होंने नौकर को बंधक बनाकर नौ भैंसें खोलकर ले गए। चोरों के चले जाने के बाद नौकर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस के अनुसार, विधायक की भैंसें चोरी होने की जानकारी वायरलेस से आस-पास के जिलों में भी दे दी गई है। जगह-जगह तबेलों में छापेमारी की जा रही है। इस मामले में कई लोगों से पूछताछ चल रही है। गौरतलब है कि करीब डेढ़ साल पहले कैबिनेट मंत्री आजम खां की चोरी हुई भैंसें उप्र पुलिस ने 36 घंटे के भीतर ही बरामद कर ली थीं। 31 जनवरी 2014 को रामपुर के डेयरी फार्म से आजम की 7 भैंसें चोरी हुई थीं। इस मामले में कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया था।

प्रादेशिक

विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।

80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन

अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

कितने रुपये की पेशन मिलती है?

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।

Continue Reading

Trending