Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र में चल रही साइबेरियाई सारसों की गणना

Published

on

Loading

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में प्रत्येक झील, तालाबों व नदियों के बीच पहुंच रहे प्रवासी साइबेरियाई सारसों की गणना ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) के जरिए की जा रही है। गणना के लिहाज से यह पद्धति बेहद आधुनिक और सटीक मानी जाती है। डीएफओ टी.आर. रंगाराजू ने बताया कि जलीय स्थलों को चिह्न्ति कर प्रवासी पक्षियों की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। इस दौरान ध्यान रखा जा रहा है कि इन पक्षियों के प्रवास में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।

उन्होंने बताया कि फिलहाल तरबगंज की एक टीम के द्वारा करकरा पूरेडाल में दो व बकियापुर बहोरा नाला में 16 तथा डबरीताल लक्ष्मनपुर में चार सारसों की उपस्थिति दर्ज की गई। इनकी संख्या में इजाफा होने की संभावना है। वन दरोगा कन्हैया सिंह ने बताया कि दुखद स्थिति तो यह है कि इस बार गिद्धों की मौजूदगी कहीं नहीं दिखाई पड़ रही है। यह पर्यावरण के लिहाज से बुरा संकेत है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending