Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

यूपी के कई जिलों में आतंकी हमलों की साजिश, हाईअलर्ट जारी

Published

on

Loading

लखनऊ| दादरी हत्याकांड और मैनपुरी हिंसा का बदला लेने के मकसद से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धमाकों की साजिश रची जा रही है। खुफिया विभाग की ओर से इंटरसेप्ट किये गये मैसेज से खुलासा हुआ है कि कई आतंकी संगठन बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। गुरुवार को रेलवे महानिदेशक (डीजी) ने भी राज्य में आतंकवादी घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी कर दिया। यह जानकारी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि आतंकी संगठन अपनी स्लीपर सेल के जरिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धमाकों की योजना बना रहा है। आतंकी हमलों की साजिश के मद्देनजर यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। आईबी द्वारा इंटरसेप्ट किया गया मैसेज राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भेजा गया है, जिनमें डीआईजी, आईजी, एसएसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

रेलवे के महानिदेशक जावीद अहमद के मुताबिक, गवर्नमेंट रेलवे पुलिस(जीआरपी) के सभी 65 थानों के लिए भी आतंकी अलर्ट जारी किया गया है। कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा और मथुरा से चलने वाली रेलगाड़ियों पर रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ ) की निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि कि कुछ दिन पहले फरूखाबाद रेलवे स्टेशन को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी देने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में रेलवे पटरी को काटने की घटना भी सामने आ चुकी है। ऐसी घटनाओं से रेलवे के अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इन्हें देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने त्योहारी सीजन में यह अलर्ट जारी किया है।

रेलवे सूत्रों की मानें तो सुरक्षाबलों की कमी को लेकर नई दिल्ली मुख्यालय को पत्र भेजा गया था। इसके बाद रेलवे के बड़े स्टेशनों पर जीआरपी को आरपीएफ का सहयोग मिल सकेगा। इससे त्योहारी सीजन में जहरखुरानी गिरोह को पकड़ने में मदद मिलेगी।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending