Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र सरकार की नई पहल ‘हैलो डाक्टर’

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने चौबीस घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एक टोल फ्री नंबर शुरू करने का निर्णय लिया है। नाम रहेगा ‘हैलो डाक्टर’। इस सेवा में लोग फोन पर ही डाक्टर की सलाह ले सकते हैं।  प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य को इस सेवा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। इसके लिए विभाग ने डेढ़ करोड़ रुपये भी आवंटित किए हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रदेश में लोगों को चैबीस घंटे स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई मुहिम शुरू की है। डाक्टरों की कमी से जूझ रहा विभाग अब फोन पर ही सेहत की जानकारी देगा। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-1900 शुरू किया गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत शुरू किए गए इस कार्यक्रम को ‘हैलो डाक्टर’ नाम दिया गया है। इस नंबर पर चौबीस घंटे डाक्टर की तैनाती रहेगी। मौसमी बुखार व अन्य किसी तरह की परेशानी होने पर टोल फ्री नंबर पर डायल कर बीमारी की लक्षण बताने पर डाक्टर की सलाह मिल सकेगी। अधिकारियों के अनुसार, टोल फ्री नंबर से विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में अचानक तबीयत खराब होने पर संबंधित व्यक्ति को घर पर ही तत्काल उपचार मिल सकेगा। इसके लिए आशा बहुओं व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टोल फ्री नंबर पर फोन करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन कार्यकर्ताओं को डाक्टर दवाओं का नाम बताएंगे और स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौके पर ही बीमार की मदद करेंगे। तत्काल उपचार मिलने से मरीज की हालत गंभीर नहीं हो पाएगी और झोलाछाप डाक्टरों की बेतुकी दवाओं से उन्हें मुक्ति मिलेगी। इस कार्यक्रम की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए विभाग ने प्रचार प्रसार पर खर्च करने के लिए प्रत्येक जनपद को दो लाख रुपये आंवटित किए गए हैं। जनपद के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र, प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला व संयुक्त चिकित्सालयों में वाल पेंटिंग लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगवाने के निर्देश व अन्य प्रचार सामग्री का वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रादेशिक

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending