Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र सरकार ने नेपाल भेजी 842 ट्रक राहत सामग्री

Published

on

लखनऊ,उत्तर प्रदेश,मुख्यमंत्री अखिलेश यादव,भूकंप,चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, नमक, बिस्किट

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर नेपाल में भूकंप पीड़ितों को राहत पहुंचाने का कार्य और तेज कर दिया है। भूकंप पीड़ितों की जरूरतों को देखते हुए टेंट, गद्दे, तिरपाल, कंबल, जल शुद्घिकरण दवाइयां, स्वच्छता किट, बर्तन आदि नेपाल भेजे जा रहे हैं। राज्य सरकार के आधिकारिक बयान के मुताबिक, अब तक 842 ट्रक राहत सामग्री नेपाल भेजी जा चुकी है।

बयान के मुताबिक, नेपाल में आए भूकंप के मद्देनजर राहत सामग्री के रूप में अब तक सोनौली इंडो-नेपाल बॉर्डर होते हुए कुल 842 ट्रक राहत सामग्री नेपाल भेजी गई है, जिसमें से 536 ट्रकों में खाद्य सामग्री (चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, नमक, बिस्किट, ड्राई फूड, मैगी, नूडल्स इत्यादि), 93 ट्रकों में मिनरल वाटर, 23 ट्रक दवाइयां और चिकित्सीय सामग्री, 95 ट्रकों में कंबल, तिरपाल, टेंट, चार ट्रकों में बर्तन, पांच ट्रकों में गद्दे, 83 ट्रकों में ट्रांसफॉर्मर और इलेक्ट्रिकल उपकरण भेजे जा चुके हैं।

बयान के अनुसार, 57,160 कंबल, 47,274 तिरपाल और प्लास्टिक शीट्स, 3,583 तौलिये, 4,250 चटाई, 2,931 टॉर्च, 1,316 सोलर लालटेन तथा 10 क्विंटल रस्सियां भी भेजी गई हैं। राहत कार्य में लगी परिवहन निगम की सभी 215 बसें वापस आ चुकी हैं। लगभग 20,643 भूकंप पीड़ित विभिन्न साधनों की मदद से अपने अपने घरों को लौट चुके हैं।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending